
गरीब परिवार का दिव्यांग खिरमन को मिली नई बैटरी ट्राईसाईकिल
छुरा गरियाबंद
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
संपर्क सूत्र=8815207296
मैनपुर- ब्लॉक मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर वनांचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत उसरीजोर के दिव्यांग खिरमन यादव बहुत दिनों से बैटरी ट्राई साईकिल के लिए प्रयास कर रहे थे लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल पा रहा था सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें एक दिन दिव्यांगों की सेवा में समर्पित गरियाबंद जिले के समाजसेवी व इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी संरक्षक सदस्य मनोज पटेल से संपर्क हुआ उनके मार्गदर्शन से बैटरी ट्राईसाईकिल मिल पाया इन्होंने किया मदद गुप्तेश्वर यादव गोलू यादु लालू यादव रोहित यादव समाजसेवी मनोज पटेल गरीब दिव्यांग खिरमन ने समाज कल्याण विभाग गरियाबंद व सहयोगी साथियों का किया आभार।