वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी पीड़िता को वापस एसएमएस हॉस्पिटल के बाहर उतारकर फरार हो गए. डीसीपी अभिजीत सिंह के मुताबिक, 24 मई की देर शाम पीड़ित महिला ने एसएमएस पुलिस चौकी पहुंचकर चौकी प्रभारी राजेन्द्र शर्मा को पूरी वारदात बताई.
जयपुर– राजधानी जयपुर में महिला से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला आठ माह की गर्भवती थी. बताया जा रहा है कि भूखी-प्यासी पीड़िता ने बांगड़ हॉस्पिटल के बाहर एम्बुलेंसकर्मी से रोटी मांगी. उन्होंने महिला को घी का लालच दिया और इसके बाद एम्बुलेंसकर्मी पीड़िता को झांसा देकर झलाना जंगल में ले गया. जहां अपने साथी के साथ मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.
वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी पीड़िता को वापस एसएमएस हॉस्पिटल के बाहर उतारकर फरार हो गए. डीसीपी अभिजीत सिंह के मुताबिक, 24 मई की देर शाम पीड़ित महिला ने एसएमएस पुलिस चौकी पहुंचकर चौकी प्रभारी राजेन्द्र शर्मा को पूरी वारदात बताई. जिसके बाद चौकी प्रभारी ने मोती डूंगरी थानाधिकारी सुरेन्द्र पंचोली को वारदात की सूचना दी.