गर्लफ्रेंड ने कहा सुसाइड की धमकी मत दो, MPPSC की तैयारी कर रहा युवक झूल गया फंदे पर

इंदौर। इंदौर में रहने वाले एक छात्र ने गर्लफ्रेंड से कहासुनी होने पर दुनिया को अलविदा कह दिया। दरअसल छात्र इंदौर में रहकर एमपीपीएससी की तैयारी कर रहा था। उसकी गर्लफ्रेंड जबलपुर में रहती थी। सोमवार की रात जब दोनों के बीच झगड़ा हुआ तो छात्र ने गर्लफ्रेंड को सुसाइड करने की धमकी दी जिसके बाद लड़की ने कहा कि धमकी मत दो। लेकिन लड़की को क्या पता था की उसका प्रेमी सही में फांसी के फंदे को गले लगा लेगा। इसके बाद गुस्साएं लड़के ने फोन रख दिया और फांसी के फंदे पर झूल गया। सुबह जब लड़की ने हॉस्टल संचालिका को पूरी बात बताई तो संचालिका छात्र के कमरे में गई लेकिन यहां उसे लड़के का शव फंदे पर लटका मिला। जिसके बाद शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

3 महीने से कर रहा था तैयारी

mppsc student commits suicide: भंवरकुआं पुलिस के मुताबिक छात्र ग्वालियर का रहने वाला है। 23 साल का छात्र लगभग 3 महीने पहले MPPSC की कोचिंग के लिए इंदौर आया था। यहां वह भवंरकुआं इलाके के हॉस्टल में रहता था। उसके पिता ग्वालियर में सब इंस्पेक्टर है। पुलिस ने पूछताछ के लिए जबलपुर में रहने वाली लड़की से बात की तो दोनों की बीच हुए झगड़े की बात सामने आई। पुलिस ने इस मामले में हॉस्टल की संचालिका के साथ मृतक की गर्लफ्रेंड से पूछताछ की जिसमें कई सारी बातों का खुलासा हुआ।

गर्लफ्रेंड से हुई पूछताछ

mppsc student commits suicide: पूछताछ में पता चला कि युवती जबलपुर के किसी कार शोरूम में नौकरी करती है। मृतक और लड़की करीब 1 साल से एक दूसरे को जानते थे। हॉस्टल संचालिका से हुई पूछताछ में पता चला कि उनके पास लड़की का सुबह करीब 4 बजे फोन आया जिसमें लड़की ने कहा कि आपके हॉस्टल में रहने वाला एक लड़का सुसाइड करने की बात कह रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए संचालिका ने तुरंत लड़के के रूम के आसपास के कमरों में रहने वाले छात्रों को फोन कर उसके कमरे का दरवाजा खुलवाने के लिए कहा लेकिन हॉस्टल संचालक और छात्र अजय के कमरे में पहुंचते, उससे पहले ही वह जिंदगी को अलविदा कह चुका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button