गांजा तस्करों को बगीचा पुलिस ने किया गिरफ्तार….. तस्करों से 15 किलो गांजा बरामद

जशपुर बगीचा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 02-07-2021 को बगीचा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि बतौली मेन रोड की ओर से 01 मोटर सायकिल में अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिए 02 व्यक्ति दुर्गापारा की ओर जा रहे हैं, बगीचा पुलिस द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उनैजा खातून अंसारी के दिशा-निर्देश एवं प्रभारी एसडीओपी बगीचा श्री राजेन्द्र सिंह परिहार के मार्गदर्शन में ग्राम-दुर्गापारा के पास कैलाश गुफा जाने वाले मार्ग माझापारा में बगीचा पुलिस स्टाॅफ द्वारा घेराबंदी कर एक बिना नंबर काले रंग की मोटर सायकिल(होण्डा यूनिकोन) को रोककर तलाशी लेनेे पर संदेही आरोपी 1. शिवधर यादव पिता मकुन्दो यादव निवासी-बटूराकछार थाना-पत्थलगांव जिला-जशपुर तथा 2. गौतम वनवासी पिता मधीन साय निवासी-महेशपुर थाना-सीतापुर जिला-सरगुजा के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 02 प्लास्टिक बोरी में कुल 15 पैकेट वजन 15 किलोग्राम कीमती 1,50,000/-रूपये को आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर उक्त मादक पदार्थ गांजा को उड़ीसा राज्य से छत्तीसगढ़ राज्य में लाकर तस्करी करना बताये। उक्त आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना-बगीचा में अपराध क्रमांक 131/21 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को दिनांक 02-07-2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त प्रकरण की विवेचना कार्यवाही, अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद करने तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक एस.आर.भगत थाना प्रभारी बगीचा, प्रधान आरक्षक क्र. 323 रामानुजम पाण्डेय, आरक्षक क्र. 685 मुकेश पाण्डे, आरक्षक क्र. 26 राजकुमार मनहर, आरक्षक क्र. 461 सुधीर मिश्रा, नगर सैनिक क्र. 169 दिनेश यादव, नगर सैनिक क्र. 214 गजानंद गुप्ता, नगर सैनिक क्र. 225 बलिराम रवि, नगर सैनिक क्र. 264 कृष्णा रवि, नगर सैनिक क्र. 410 मोहन रवि का सराहनीय योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button