
लैलूंगा में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, गले में चोंट से हत्या की आशंका
युवक अपने दीदी जीजा के यहां ग्राम बरखुरिया आया हुआ था और पहाड; लुड;ेग में नाटक देखने गया था। आज उसकी लाश राजपुर बथाना पारा आम बगीचा में खेत में मिला है। युवके के गले में चोंट के निशान हैं वहीं घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक मोटरसाइकिल बरामद हुई
रायगढ़ । जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। शव को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। युवक के गले में चोंट के निशान भी पाये गये हैं। लैलूंगा पुलिस अभी मौके पर है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुर के बथाना पारा आम बगीचा के पास खेत में एक युवक की लाश देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि युवक धरमजयगढ; रैरूमा चौके क्षेत्र के सुपकोना का रहने वाला था जिसकी पहचान फकीर राठिया उम्र 25 वर्ष के रूप में की गई है।
पुलिस के अनुसार युवक अपने दीदी जीजा के यहां ग्राम बरखुरिया आया हुआ था और पहाड; लुड;ेग में नाटक देखने गया था। आज उसकी लाश राजपुर बथाना पारा आम बगीचा में खेत में मिला है। युवके के गले में चोंट के निशान हैं वहीं घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। जो युवक का हो सकता है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है फिलहाल अभी वे घटना स्थल पर नहीं पहुंचे हैं। उनसे पुछताछ के बाद ही पता चल पायेगा कि युवक कब घर से निकला था। पुलिस मामले में हत्या की आशंका जाहिर कर रही है। फिलहाल यह हत्या है या कुछ और पोस्टमार्टम और पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।