
बलौदाबाजार,
फागुलाल, रात्रे, लवन।
फागुलाल, रात्रे, लवन।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस पर बलौदा बाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम अहिल्दा में जय मां महामाया महिला स्व सहायता समूह के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जिसका मुख्य उद्देश्य गलियों और सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ सुथरा करना और कूड़ा को साफ रखना है। यह अभियान 2 अक्टूबर 2014 को आरंभ किया गया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने देश को दासता से मुक्त कराया। परंतु स्वच्छ भारत का उनका सपना पूरा नहीं हुआ इसलिए सरकार स्वच्छ भारत पर जोर दे रही है एवं इसी स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत जय मां महामाया महिला स्व सहायता समूह ग्राम पंचायत अहिल्दा में स्वच्छ करने का कार्य कर रहे हैं। साथ ही गांव के लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इस स्वच्छता अभियान के कार्य में भुनेश्वरी साहू अध्यक्ष, गुलाब बाई सचिव, एवं सदस्यगण शांति, पार्वती, निर्मला, नर्मदा, रामेश्वरी, रामकुवर, सुमित्रा, पदमा, संतोषी, कनेर, यशोदा, उल्फी, सरस्वती, तीजा, रुकमणी शकुंतला, पीतर बाई इन सभी सदस्यों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।