भोपाल: कोरोना संक्रमण के इस दौर में एक तरफ़ सख्त प्रशासन और मानवीय मूल्यों की दरकार है लेकिन दूसरी तरफ़ नकली इंजेक्शन के कारोबारी लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं और ढुलमुल प्रशासन का रवैया जले में नमक छिड़कने जैसा है। सरकारी तंत्र के साथ साथ पूरे सिस्टम को कठघरे में खड़ा कर रहा है। पहली घटना गैलेक्सी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 5 कोरोना मरीजों की मौत से जुड़ी है, जिसमें जांच रिपोर्ट 16 दिनों तक दबा के रख दी गई। दूसरी शहर के सिटी हॉस्पिटल की है जहां खुलआम नकली रेमडेसिविर सप्लाई का गोरखधंधा खुलेआम चल रहा था। हालांकि जबलपुर में क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक लेने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोषियों को हैवान बताकर सख्त कार्रवाई का दावा किया। लेकिन सवाल है कि नकली रेमडेसिविर का गोरखधंधा होने और गैलेक्सी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 5 कोरोना मरीजों की मौत के बावजूद उससे 25 लाख का दान लेने वाला प्रशासन वक्त रहते आखिर क्या कर रहा था? सवाल ये भी है कि नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन कितने मरीजों को लगा दिए गए और कहीं कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों की मौत के पीछे नकली इंजेक्शंस और दवाएं ही वजह तो नहीं हैं। इसी पर आज तफ्सील से चर्चा करेंगे लेकिन पहले कुछ प्रतिक्रिया सुनाते हैं।
दूसरी घटना नकली रेमडेसिविर इंजेक्शंस के गोरखधंधे की भी इसी शहर में हुई। मरीजों को नकली इंजेक्शंस लगाने का गोरखधंधा चलता भी रहता लेकिन भला हो गुजरात पुलिस का जिसने इंदौर के रास्ते गुजरात से नकली इंजेक्शंस की सप्लाई लेने वाले दवा कारोबारी सपन जैन को जबलपुर आकर धर दबोचा। जांच में पता चला कि सपन जैन ने विश्व हिंदू परिषद के नेता और जबलपुर के सिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर सरबजीत सिंह मोखा के कहने पर नकली इंजेक्शंस सप्लाई किए थे। सपन जैन को मोखा से 70 लाख रुपयों के पेंडिंग बिल की राशि लेनी थी जिसके बदले मोखा ने उसे रेमडेसिविर की सप्लाई देने की शर्त रखी और दवा कारोबारी की मुलाकात गुजरात के नकली रेमडेसिविर बेचने वाले से भी करवा दी। आज जब मुख्यमंत्री लंबे अंतराल के बाद जबलपुर पहुंचने वाले थे तो प्रशासन ने आपाधापी में दोनों मामलों में कार्रवाई कर दी, जिसमे गैलेक्सी अस्पताल को दोषी पाकर एफआईआर के निर्देश हुए जबकि मरीजों को 500 नकली इंजेक्शंस लगाने वाले सिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर सरबजीत सिंह मोखा सहित 3 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई। हालांकि इस कार्रवाई को खानापूर्ति बताक़त कांग्रेस ने बड़े सवाल उठाए हैं और पूरे प्रदेश में हुई रेमडेसिविर कि सप्लाई की जांच की मांग की है।दूसरी तरफ अब शाशन प्रशासन बड़ी कार्रवाई का दावा कर रहा है। जबलपुर आईजी ने पूरे सम्भाग के जिलों में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शंस की सप्लाई की जांच के लिए पुलिस की एसआइटी गठित कर दी है और जल्द ही पूरे रैकेट तक पहुंच बनाकर सरबजीत सिंह मोखा को गिरफ्तार कर उसपर रासुका की कार्रवाई करने की बात की है। वहीं जबलपुर में क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक लेने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपदा की इस घड़ी में मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वालों को इंसान नहीं हैवान बताया। सीएम ने आरोपियों पर कठोरतम कार्रवाई करने और खुद समीक्षा करने की भी बात की।
Read Next
3 weeks ago
पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पोस्टर जलाकर निष्कासन की मांग
3 weeks ago
भीम आर्मी का सीएम हाउस घेराव आज, सतनामी समाज के बंदियों की रिहाई की मांग
3 weeks ago
बिलासपुर : कांग्रेस नेता नागेंद्र राय गिरफ्तार, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का आरोप
3 weeks ago
छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव 2025 : दूसरे चरण का मतदान आज, शाम तक आएंगे नतीजे
8th February 2025
चुनावी प्रचार में सक्रिय होंगे सीएम साय, जगदलपुर और रायपुर में करेंगे जनता से संवाद
8th February 2025
बिलासपुर में जहरीली शराब का कहर: 7 की मौत, 4 की हालत गंभीर, प्रशासन में हड़कंप
8th February 2025
चुनाव से पहले कांग्रेस नेता के फार्महाउस पर छापा, 31 लाख की शराब जब्त
2nd February 2025
पखांजूर : बस्तर में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या की
2nd February 2025
रायपुर : छत्तीसगढ़ नगर पालिका चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने प्रभारियों की नियुक्ति की
2nd February 2025
रायपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने साय सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया
Back to top button