
गांव में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने महिला कमाण्डो ने चौकी प्रभारी को ज्ञापन देकर कार्यवाही किए मांग
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम पंचायत मल्लिन की आश्रित ग्राम मोहतरा में विगत 02 माह से गांव के कुछ शराब कोचियों के द्वारा कच्ची महुआ की शराब बनाकर बेची जा रही है। गांव का माहौल खराब होने पर गांव में संचालित भारतमाता वाहिनी महिला कमाण्डो ने पुनः कमर कस ली है। महिला कमाण्डों के द्वारा गांव में बैठक बुलाकर शराब कोचियों को अंतिम समझाईश दिया गया। गांव में अवैध शराब की बिक्री बंद नहीं करने पर भारतमाता वाहिनी महिला कमाण्डो के द्वारा बुधवार को लवन चौकी पहुंचकर चौकी प्रभारी को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग किए है। महिला कमाण्डो की अध्यक्ष मालती चंदेल ने बताया कि पिछले 2 माह से ग्राम मोहतरा में कुुछ शराब कोचियों के द्वारा अवैध रूप से कच्ची महुआ की शराब बनाकर फिर से बेचने का काम कर रहे है, जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। गांव में लड़ाई-झगड़ा होना शुरू हो गया है। वही, महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। शांम होते ही शराब कोचियों के घर के बाहर शराबियों की महफिल सज जाती है। महिला कमाण्डो के तरफ से इन कोचियों को शराब बिक्री बंद करने के लिए बार-बार बोला जा रहा है, फिर भी शराब कोचियों के द्वारा गांव में अवैध रूप से कच्ची महुआ की शराब खुलेआम बेच रहे है, जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। शराब कोचियों को मना करने के बावजूद मनमानी पूर्वक मोहतरा में शराब बेचा जा रहा है। गांव का माहौल बिगड़ने से पहले शराब कोचियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग के लिए लवन चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम को ज्ञापन दिए है। इस दौरान महिला कमाण्डो की अध्यक्ष श्रीमति मालती चंदेल, उपाध्यक्ष सावित्री मानिकपुरी, सरपंच श्रीमति भारती साहू, पूर्व सरपंच भगवती प्रसाद साहू, जनपद सदस्य नरोत्तम बंजारे, पंच द्वारिकानाथ डहरिया, ग्राम कोटवार कृष्णादास मानिकपुरी, महिला कमाण्डो की सदस्य पंचमति साहू, देवांतिन बंजारे, कुसुमा कुर्रे, जामुन बाई धु्रव उपस्थित थे।
Attachments area