गांव में जन्मा 3 आंखों वाला बछड़ा, नाक में हैं 4 छेद, एक झलक पाने को उमड़ा हुजूम
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक अजब-गजब मामला सामने आया है. जिले के गंडई गांव में एक अविश्सनीय घटना हुई है. यहां एक जर्सी गाय ने तीन आंखों वाले बछड़े को जन्म दिया है. इस अद्भुत बछड़े को देखने बड़ी संख्या में लोग गांव में जुट रहे हैं. भगवान में आस्था रखने वाले लोग बछड़े की पूजा भी कर रहे हैं और पैसों का चढ़ावा भी चढ़ा रहे हैं. 14 जनवरी की शाम करीब 7 बजे गाय ने बछड़े को जन्म दिया. मकर संक्रांति होने के नाते लोगों की आस्था बछड़े के प्रति और गहरी हो गई है.