
गाय हमारी माता है मल्टी विटामिन भाता है,प्रशासन को जगाने रात में घुसे गाय बछड़े
आधी रात को अस्पताल में घुसे गाय बछड़े, मरीज हुए परेशान व्यवस्था की खुली पोल*
*मामला नवागढ़ स्वास्थ विभाग का *
नवागढ़ =मुख्यमंत्री इसी महीने बेमेतरा जिले के ग्राम झालम आने वाले हैं जिले की व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है उनके आगमन को लेकर झालम में सूचना बोर्ड के भी भाग्य बदल गए पर धरातल में जिले की व्यवस्था क्या है यह रविवार सोमवार की दरम्यानी रात नवागढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों ने देखा रात लगभग ढाई बजे गाय बछड़े अस्पताल में घुसे स्टोर रूम में दवाई रिकार्ड सबकुछ तीतर बितर कर दिए,भर्ती मरीज डर कर बाहर निकल गए , वैसे एक सच्चाई यह भी है की 24 घंटे में 40 बार बिजली गुल होती हैं उमस के चलते मरीज बाहर आ जाते हैं,इससे दरवाजा ऐसे मवेशियों के लिए वरदान साबित होता है, ब्लाक के सबसे बड़े अस्पताल की यह तस्वीर जिले के प्रशासनिक व्यवस्था के लिए एक आइना है l इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारी से बात करने पर यह जवाब मिलता है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में व्यस्त हैं उसके बाद व्यवस्था सुधारी जाएगी ।

