गिंदोला-तिल्दा मार्ग पर बनी पुलिया बाढ़ से हुआ क्षतिग्रस्त

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।

 बलौदाबाजार विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत गिन्दोला से तिल्दा पहुंच मार्ग पर बनी पुलिया जोगी डबरी में आये बाढ़ की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे लोगों व वाहनों को आने-जाने में काफी परेशानियोें का सामना करना पड़ रहा है।  साथ ही दुर्घटना होने की संभावना भी बनी हुई है। इससे पहले 2020 में भी आये बाढ़ की वजह से पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसकी मरम्मत व नये पुलिया के निर्माण के लिए तत्कालीन कलेक्टर सुनील जैन को आवेदन ग्राम पंचायत गिन्दोला के सरपंच घनाराम पटेल व ग्रामीणों ने दिया था। जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग ने मरम्मत कराया था। पुलिया निर्माण बरसात के बाद करने का आश्वासन दिया गया था। साथ ही लोक निर्माण विभाग को भी पुलिया निर्माण के लिए पंचायत द्वारा आवेदन दिया गया था। लेकिन अभी तक पुलिया निर्माण नहीं किया गया है। जिसका खामियाजा राहगीरों व वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। पुलिया के पास जोरदार गहरे गढ्ढे होने की वजह से यहाँ दुर्घटना होने की संभावना हमेशा बनी रहती है। जब तक स्थान पर गोड़ा पुलिया का निर्माण नहीं होे जाता तब तक ऐसी स्थिति बनी रहेगी। क्योंकि गिन्दोला तिल्दा मार्ग पर बने पुलिया से ग्राम गिन्दोला, कारी, तिल्दा तीनों गांवो का बरसात का पानी इसी पुलिया से होकर गुजरता है। पुलिया छोटे होने की वजह से पानी का निकासी ठीक से नहीं हो पाता है। परिणाम स्वरूप बाढ़ का पानी रोड के उपर से बहता है जो रोड क्षतिग्रस्त का कारण बना हुआ है। वर्तमान में गिन्दोला तिल्दा मार्ग जोगी डबरी के पास बने पुलिया के स्थान से मलबा पूरी तरह बह गया है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसको लेकर ग्राम पंचायत गिन्दोला के सरपंच घनारामम पटेल ने लोक निर्माण विभाग बलौदाबाजार को आवेदन दिया है और तत्काल  स्थान का मरम्मत व बबरसात के बाद नये पुलिया निर्माण की मांग ग्रामीणों के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button