एक दर्जन गांव नहीं चाहते चंद्रपुर तहसील जाना, राजस्व मंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा नोवेल के नेतृत्व में ज्ञापन

डभरा/सक्ती। अपनी मांग को लेकर नोवेल वर्मा पूर्व मंत्री के नेतृत्व में सैकडों ग्रामीण डभरा एसडीएम कार्यालय पहुंच राजस्व मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञात हो कि क्षेत्र के विकास और ग्रामीणों की सहूलियत के लिए प्रदेश सरकार ने चंद्रपुर उप तहसील को पूर्ण तहसील के दर्जा दे दिया है। लोग खुश तो हैं लेकिन वे जिन्हें चंद्रपुर नजदीक पड़ेगा मगर ऐसे बहुत से गांव हैं जो डभरा से काफी नजदीक हैं या यूं कहें कि डभरा से सटें हुएं हैं उन्हें भी चंद्रपुर तहसील में शामिल किया जा रहा है। इस बात का विरोध लगातार ग्रामीण कर रहे थे, और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के पास गुहार भी लगाए थे, मगर उन ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया। गत दिनों प्रभावित गांव के ग्रामीणों के प्रतिनिधियों की मुलाकात पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक चंद्रपुर नोवेल कुमार वर्मा से हुई और उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद श्री वर्मा ने ग्रामीणों को इंसाफ़ दिलाने का बीड़ा उठाया और सोमवार 4 अप्रैल को डभरा पहुंच प्रभावित गांव के सैकड़ों ग्रामीणों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंच अपनी मांग का ज्ञापन प्रदेश के राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल के नाम एसडीएम को सौंपा। इस संबंध में चर्चा के दौरान नोवेल कुमार वर्मा ने बताया कि सकराली और साराडीह के लोगों का हर तरह से चाहे व्यापारिक, पारिवारिक संबंध डभरा से है वहीं डभरा की दूरी मात्र 3 से 6 किमी है और चंद्रपुर 35 किमी पड़ेगा साथ ही जवाली, गांडापाली, बूढ़ा पुरैना, फलियामुण्डा, छवारिपाली, कोसमन्दा, बगरैल, मेढापाली, बारापीपर, भोजपुर, सहित बहुत से ग्रामपंचायत ऐसे हैं जो शुरू से ही डभरा तहसील में आते हैं और डभरा तहसील में ही रहना चाहते हैं, क्योंकि इन गांवों के भी व्यापारिक, सामाजिक और पारिवारिक रिश्ते डभरा से हैं, जिससे किसी भी तरह के तहसील के कार्य के लिए डभरा आने जाने में उक्त गांव के ग्रामीणों को काफी सहुलियत होगी। श्री वर्मा ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि शासन स्तर पर ग्रामीणों की मांग पर विचार कर मान लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button