राजिम माता के आशीर्वाद से विकास के पथ पर अग्रसर है छत्तीसगढ़ ——- रूप सिंग साहूपंक्तियां में महाआरती के साथ माता राजिम जयंती का शुभारंभ

छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
संपर्क सूत्र=8815207296

छुरा न्यूज:- छत्तीसगढ़ के विकास में साहू समाज का विशेष योगदान रहा है।साहू समाज के आराध्य देवी माता कर्मा, व भक्त शिरोमणि राजिम माता के आशीर्वाद से साहू समाज व छत्तीसगढ़ में खुशहाली की छठा बिखरी है।हम सौभाग्यशाली है की हम ऐसे साहू समाज से ताल्लुक रखते है,जिस समाज के गौरव मातृत्व शक्ति है । युवाओं के प्रेरणा स्रोत ,युवा सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा नेता रूप सिंग साहू ने ग्राम पक्तियां में रविवार को माता राजिम जयंती के अवसर पर साहू समाज व ग्राम वासियों को संबोधित करते उक्त बाते कही।क्षेत्रीय साहू समाज ।द्वारा गरियाबंद जिला के पंक्तियां ग्राम में मां राजिम भक्तिन की जयंती गत रविवार को कलश यात्रा निकाल कर धूम धाम से मनाई गई। अतिथियों का बाजे गाजे के साथ स्वागत पश्चात माता कर्मा,भक्त माता राजिम, एवं दानवीर भामाशाह शाह की तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं महाआरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर साहू समाज के जिला अध्यक्ष नारायण साहू,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू, महेंद्र साहू ,गणेशराम ध्रुव सरपंच पक्तिया ,समाजाध्यक्ष मडेली परिक्षेत्र ,ईश्वर साहू, लेखराम साहू,रामनारायण, उदेराम साहू,बालमुकुंद साहू, त्रिलोचन साहू, पवन कुमार साहू,रेखचंद साहू,धनी राम साहू, हेमलाल नेताम,भानुप्रताप साहू,देवनारायण,गोविंद यादव,रामजी साहू, संतु साहू,प्रेमलाल साहू, सोरिद, एवं मडेली परिक्षेत्रसाहू समाज के माताएं, बहनें एवं सामाजिक कार्यकर्ता बहु संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button