गुरु बालकदास की जयंती पर बाईक रैली का स्वागत जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र पाण्डेय द्वारा किया गया

बिलासपुर /तख़तपुर संवाददाता संतोष ठाकुर की रिपोर्ट –:नगर में बालकदास की 216वी जयंती मनायी गयीं। सर्वप्रथम सतनाम भवन में पूजा अर्चना कर समाज जन बडी संख्या में रैली के रूप में डीजे गाजे बाजे के साथ नगर के नया बस स्टैंड से निकले जहा मंडी चौक में जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पाण्डेय ने समाज जनों का स्वागत किया एवं उन्हें जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा की बालकदास जी ने हमेशा समाज लोगो के उत्थान के लिये संघर्ष किया और उन्हीं के मार्ग पर चलते हुए समाज जन आगे बढ़ रहे है। नगर के पुराना बस स्टैंड से मंडी चौक,बरेला होते हुए रैली तहसील चौक होते हुए ग्राम पेंडारी गुरुबालक दास चौक में समाप्त हुई। वही पडरिया चौक में सर्व आदिवासी समाज ने जुलूस का स्वागत किया। इस अवसर पर भागचंद कुर्रे , परगनिया बंजारे, भागचंद जांगडे , संजीव खांडे ,अमित भारते, संदीप खाण्डे, दिलीप रात्रे ,हेमचंद मिरी , बिहारी सिंह टोडर ,सुनील जांगडे, अशोक कुर्रे शशिकांत जांगडे, नामीचन्द जांगडे, नरेंद्र जांगडे, नितिन लहरे ,ऋषि चतुर्वेदी ,अखिलेश कोसले, शैलेन्द्र आहूजा, अनिल जांगडे ,कृष्ण जांगड़े, मनोज खांडेकर, श्याम लाल बंजारे, करम चंद रात्रे ,हीरा लाल जांगडे, ,होरी लाल माथुर, मोहर लाल माथुर, संतराम लहरे, लछ्मी खांडे, मंजू खांडे, राजेश खांडे,संतोष बंजारे, सुखदेव कुर्रे ,संजय सुल्तान, अनिल टोन्ड, जय रात्रे, धर्मेंद्र महदेवा,राजू टंडन, सुरेश लहरे, संत लहरे, आदर्श बंजारे, नरेश पात्रे, राकेश, मनीष दिवाकर, कामेश्वर अनन्त, पिंटू अनन्त,नितिन प्रधान, प्रकाश पाटले, कोमल टोडर, हरप्रसाद टोडर, प्रकाश टोडर दिलीप लहरे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button