
आप की आवाज
*गुरू पूर्णिमा के अवसर पर हिन्दी के छात्रों ने शिक्षकों का किया सम्मान
खरसिया =शासकीय महात्मा गांधी स्नातकोतर महाविद्यालय खरसिया का हिन्दी विभाग विभिन्न आयोजनों के लिए पूरे अंचल में विशेष रूप से जाना जाता है। छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए वर्ष भर कवि-लेखकों की जयंती मनायी जाती है। विभिन्न दिवसों के आयोजन, कार्याशाला एवं कवि सम्मेलनों के माध्यम से नैतिक मूल्यों से छात्रों को परिचित कराना एवं साहित्यिक अभिरूचि जागृत करना हिन्दी विभाग के शिक्षकों का विभाग के प्रति लगन एवं कर्मठता को दर्शाता है। यह एक पक्षीय नहीं है। शिक्षकों के साथ हिन्दी के छात्र भी आज्ञाकारी, कर्मठ एवं सेवाभावी हैं। छात्रों में शिक्षकों के प्रति यह आदर का भाव दिनांक 13 जुलाई 2022 को गुरू पूर्णिमा के पर्व के अवसर पर शिक्षकों का सम्मान करते हुए दिखाई दिया। सुश्री प्रियंका पटैल आई क्यू ए सी सदस्य, सोनिया चौहान, रूकमणी पटेल, रवि चौहान, वेदप्रकाश आदि छात्रों ने फूल, चंदन, रोली से विभागाध्यक्ष हिन्दी डॉ0 रमेश टण्डन, प्रो0 जयराम कुर्रे एवं डॉ0 आकांक्षा मिश्रा का सम्मान किया एवं लेखनी से भेंट किया। तीनों ही शिक्षकों ने छात्रों को विभिन्न प्रेरक कथाओं एवं पिछली घटनाओं के माध्यम से छात्रों को सीख दी। डॉ0 टण्डन ने वर्तमान के प्रशासक, चिकित्सक और शिक्षक (गुरू) के विशेष महŸव होने की बात कही।





