
Kerala PSC Constable Recruitment 2022: केरल लोक सेवा आयोग (KPSC) की तरफ से 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. आयोग ने भारतीय रिजर्व बटालियन के कमांडो विंग में कॉन्स्टेबल के 199 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसका नोटिफिकेशन जारी कर आयोग ने आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. खास बात यह है कि इन पदों पर केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे. योग्य उम्मीदवार 18 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर भर्ती में शामिल हो सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा. चलिए इस भर्ती के बारे में महत्वपूर्ण बातें जान लेते हैं.
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
कॉन्स्टेबल के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार एसएसएलसी (SSLC) या इसके समकक्ष 10वीं पास होने चाहिए. किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवारों को योग्यता में कोई छूट नहीं दी जाएगी. उम्र की बात करें, तो आवेदकों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 22 साल होनी चाहिए. किसी विशेष वर्ग के लिए आयु में कोई छूट नहीं दी जाएगी.
यह होगा चयन की प्रक्रिया
इन पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को एंड्योरेंस टेस्ट (क्वालिफाइंग टेस्ट), लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट पास करना होगा. इसके बाद उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा. सभी स्टेज पार करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद नौकरी मिल जाएगी. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 167 सेमी होनी चाहिए.
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 18 मई 2022 तक केरल लोक सेवा आयोग (KPSC) की आधिकारिक वेबसाइट keralapsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन जमा करने के बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें. आवेदन करने से पहले सभी लोग वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को भी अच्छी