
आप की आवाज
*इंदिरा नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ 2 बैड की सुविधा*
*क्षेत्र के निवासियों को मिलेगा स्वास्थ्य लाभ*
*ताजीम ने स्वास्थ्य मंत्री एवम जिला प्रशासन का जताया आभार*
रायगढ़= प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष एवं मेडिकल कालेज हॉस्पिटल के सदस्य शेख ताजीम ने पूर्व में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव से मुलाकात कर पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुवे आग्रह किया था कि इंदिरा नगर वार्ड नं 7 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हॉस्पिटल में डॉ,स्टाफ नर्स,कंपाउडर,व मरीजो के इलाज के लिए 6 बैड की सुविधा उपलब्ध कराये जाने की मांग रखी थी जिसे संज्ञान
में लेते हुए कलेक्टर एवमं स्वास्थ्य अधिकारी के सहयोग से इंदिरा नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दो महिला डॉक्टर एवमं एक पुरुष डॉक्टर की नियुक्ति की गई है जिससे मोहल्ले वासियों ने हर्ष जाहिर की है ताजीम ने बताया कि इंदिरा नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की सुविधा के लिए 2 बैड की व्यवस्था कर दी गई है, वार्ड के पार्षद आरिफ हुसैन व एल्डरमेन दयाराम धुर्वे के सहयोग से हॉस्पिटल के पीछे जिम को खाली करा दिया गया है निश्चित ही क्षेत्र के मरीजो को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा, चांदमारी,रियापारा देवार पारा,पूछा पारा,मधुबन,जोगी डिपा के लोगो को भी ईलाज व बैड की सुविधा मिल जाने पर,कमजोरी ग्लुकोस ,स्लाइन चढ़ा सकते है साथ ही वे अपना छोटा मोटा इलाज भी करवा लेंगे पुरानी बस्ती एवम आस पास के छेत्र के लोगो को भी इसका लाभ मिलेगा l















