गोंडाहुर में विधायक ने किया करोड़ो के विकास कार्यों का भूमिपूजन, कई विकास कार्य के स्वीकृति भी प्रदान की

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–4.3.22

26 गांवो में हाई मास्क लाइट से होगा उजाला,1 करोड़ 1 लाख 92 हजार की लागत से होगा निर्मित,स्वास्थ्य केंद्र के लिए भवन एवं रंगमंच की विधायक ने दी स्वीकृति।

परलकोट के तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन अंतागढ़ विधायक अनूप का गोंडाहुर में करोड़ो रुपयों के विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, उनके आगमन से खुश होकर ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया ।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक अनूप नाग ने कहा की आज पुनः गोंडाहुर की पावन धरा पर पहुंचकर स्वयं को गौरान्वित महसूस कर रहा हूं क्योंकि गोंडाहूर क्षेत्र की देव तुल्य जनता ने हमेशा मुझे और मेरी कांग्रेस पार्टी को भरूपुर प्रेम और समर्थन दिया है उस प्रेम और विश्वास को मैं कभी कम नहीं होने दूंगा न ही उनके विश्वास के साथ कोई क्षल करूंगा, इस दौरान उन्होंने इशारों ही इशारों में अंतागढ़ के पूर्व विधायकों को आड़े हाथों में लिया, उन्होंने कहा की कई पूर्व जनप्रतिनिधि अभी यहां वहा भटक रहे है और कह रहे है हम होते तो ये कर देते वो कर देते, जब आप सत्ता में थे तब आपने ये सब क्यों नही किया या आपने किया ही क्या है ? आपको परलकोट की जनता ने कई बार मौके दिए लेकिन आपने हमेशा उनकी भावनाओं और विश्वास के साथ विश्वासघात किया है ।

विधायक ने राज्य सरकार के योजनाओं की भी तारीफ करते हुए कहा की आज सरकार की योजनाएं गांव, गरीब, किसान, महिला, युवाओं के लिए बनाई जाती है विधायक बोले हर क्षेत्र में विकास हो रहा है, सड़क, नाली, पानी, स्कूल, आंगनवाड़ी, लाइटे सहित हर प्रकार से हम जनता की मूलभूत जरूरतों को पूरा कर रहे है ।

करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का विधायक ने किया भूमिपूजन

विधायक अनूप नाग ने आज गोंडाहुर से ही गोंडाहुर सहित कुल 26 गांवो में 1 करोड़ 1 लाख 92 हजार रूपए की लागत से निर्मित होने वाले 26 हाई मास्क लाइट का भूमिपूजन किया ।

गोंडाहूर मुख्य मार्ग से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तक 10 लाख 85 हजार रूपए की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया ।

विधायक ने दी इन विकास कार्यों की स्वीकृति

गोंडाहूर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण कार्य के लिए विधायक ने दी 5 लाख रुपए की स्वीकृति ।

राधानगर में रंगमंच निर्माण कार्य के लिए भी विधायक नाग ने दी 3 लाख रुपए की स्वीकृति ।

ये रहे मौजूद

विधायक प्रतिनिधि टुलु भट्टाचार्य, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष इंद्रजीत विस्वास, गोंडाहुर जोन कांग्रेस अध्यक्ष भगीरथ हालदार, सचिन गाइन, रविंद्र हालदार, मुकुंद मंडल, भैरव मिस्त्री, कालीपद मिस्त्री, सुभाष बर्मन, रूपचंद मंडल, निर्मल चंद्र सरकार, अमूल्य माझी, सुचित्रा वैद्य, कनिका मंडल, दीपाली विस्वास, सरोजनी बड़ाई समेत क्षेत्र के नागरिक एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button