
गरियाबंद : जिले में वन्य प्राणियों की खाल तस्करी करने के मामले सामने आते रहते हैं। पुलिस आए दिन तस्करों को गिरफ्तार करते रहती है। इसी बीच छुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तेंदुए की खाल के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि, छुरा पुलिस ने पिलू राम ठाकुर और अगनू राम ठाकुर नाम के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जब उनकी तलाशी ली तो उन्होंने तेंदुए की खाल जब्त की। पुलिस द्वारा जब्त खाल की कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है।