
गोरा बाजार में बनेगा नवीन तहसील मुख्यालय जिला प्रशासन ने शुरू की कार्यवाही
गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
गरियाबंद । गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड मे अब दो तहसील मुख्यालय होंगे राज्य सरकार ने नवीन विकास खंड गठन की स्वीकृति दे दी है जिला प्रशासन संयुक्त कलेक्टर गरियाबंद ने एसडीएम मैनपुर को पत्र भेज कर ग्राम गोहरापदर का नक्शा ट्रेसिन्ग कर मंगवाई है
अमलीपदर वालो को होगी मायूसी
नवीन तहसील गठन की बहु प्रतीक्षित मांग को भूपेश बघेल सरकार ने पूरा किया जिसका मुख्यालय अमलीपदर वासियो की मांग थी की मुख्यालय अमलीपदर मे़ बने पर प्रशासन गोहरापदर मे मुख्यालय प्रस्तावित कर जानकारीं मंगाई है
गोहरा पदर बी जे पी के पूर्व संसदीय सचिव वा पूर्व विधायक गोवर्धन मांझी के गृह ग्राम है
वही दूसरी तरफ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर का मूल निवास अमलीपदर मे स्थित है कई दिग्गजो का क्षेत्र अमलीपदर है
इस निर्णय से अमलीपदर से राजनीति करने वालो को मायूसी हाथ लगेगी अमलीपदर क्षेत्र के लोगो को निराशा होगी
परंतु क्षेत्र मे तहसील मुख्यालय के गठन से लोगो को बड़ी राहत मिलेगी 70-80 कि. मी. बैंक कार्य, शासकीय कार्यो के लिए आने जाने वालो को आर्थिक नुकसान, समय की बर्बादी से राहत होगी
जो भी हो नवीन तहसील गठन का स्वागत किया जाना चाहिए जो हजारो लोगो के हित रखती है