
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
बलौदाबाज़ार जिले के ग्राम पंचायत सेल विकासखंड कसडोल के गोठानो में लगभग 20 से 25 गायों की मौत हो जाने तथा ग्राम मरदा विकासखंड बलौदाबाजार में भी मवेशियों की मौत पर बुधवार को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर की अनुपस्थिति में अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर दोषी लोगों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई। इस मौके पर सुशील बंजारे प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत जोगी युवा मोर्चा ने बताया कि जिले के अधिकांश गोठनो में अनियमिता बरती जा रही है। जिसके कारण ग्राम पंचायत सेल व ग्राम मरदा के गोठानो में बड़ी संख्या में गायों की मृत्यु हुई है। गोठानो में गायों के लिए खाने के लिए चारा नहीं है और ना ही पानी की व्यवस्था की गई है, तथा कई ऐसे गौठान है जिसे ठीक ढंग से निर्माण भी नहीं किए गए हैं। निर्माण में भी भ्रष्टाचार बरती गई है । जिले की सभी गोठनो की निर्माण व रखरखाव की जांच की जानी चाहिए। कई ऐसे गौठान है जिसमें गौठान समितियों के द्वारा चारा की व्यवस्था नहीं की जा रही है। चारा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। जिसके कारण आए दिन मवेशियों की मृत्यु हो रही है। वही, लावारिस मवेशियों के मुख्यमार्गो में विचरण व बैठने के कारण आए दिन रोड एक्सीडेंट घटित हो रही है। जिसके चलते राहगीरों की आसमय मृत्यु हो जा रही है तथा गायों की भी मृत्यु हो जाती है। तथा लावारिस मवेशियों फसल को भी बर्बाद कर रहे हैं जिससे किसान अत्यधिक परेशान है। प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से सुशील बंजारे प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत जोगी युवा मोर्चा, उत्तम टंडन, गन्नू राम यादव, कन्हैया चंद कोसले, युगेश पटेल, प्रहालद मिरी आदि लोग उपस्थित रहे।
Attachments area