
ग्रामीण के विरोध के बावजूद नागरामुड़ा जंगल में पेड़ो कि अंधाधुंध कटाई
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्रामपंचायत जांजगीर के आश्रित ग्राम नागरामुंडा में ग्रामीण जंगल काटने का विरोध कर रहे हैं, निजी कंपनी की कोयला खदान के लिए जंगल को काटा जा रहा है, जंगल काटने के लिए पुलिस बल के साथ वन अमला भी मौके पर मौजूद है, 95 हेक्टेयर के जंगल को काटा जाएगा, जहां करीबन 50 हजार शाल के पेड़ है, इसके बाद यहां ओपन कास्ट कोयला खदान खुलने वाली है, ग्रामीणों का कहना है 2007 में जेएसपीएल ने गांव के अतिरिक्त भूमि के एनओसी लिया था और अब जेपीएल जंगल काट रही है, महिलाओं और ग्रामीणों का कहना कि जंगल से आश्रित है जंगल में मिलने वाले वनोपज और सुखा लकड़ी बेचकर जीविका उपार्जन करते हैं, और यहां कोयला खदान के लिए हमारे जंगल काट दी जा रही है,मौके पर मौजूद वन विभाग के कर्मचारी का कहना है कि शासन के आदेश के बाद ग्रामीणों को सूचना भी दी गई थी, जिसके बाद जंगल काटा जा रहा है और फिर उसके बाद ग्रामीण विरोध कर रहे हैं, और इधर अब फिर ग्रामीण उग्र आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं।
