
ग्राम करूमहुआ-नवागांव के 22 वर्षीय युवक की जलकर हुई
खरसिया पुलिस जुटी जांच में
खरसिया। ग्राम करूमहुआ-नवागांव में उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब एक 22 वर्षीय युवक की आग में जल जाने से मौत हो गया।
बताया जा रहा है कि ग्राम करूमहुआ-नवागांव निवासी – नवरतन साहू, पिता – मधुर साहू, उम्र – 22 वर्ष अपने घर मे अकेला था, उसके परिजन घर से बाहर गए हुए थे, इसी दरम्यान पड़ोसियों ने उनके घर से धुआं उठते देखा, मौके पर जाकर जब पड़ोसियों ने देखा तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। युवक को बचाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन वह बुरी तरह झुलस चुका था। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वही इसकी सूचना खरसिया पुलिस को मिलते ही घटना की सघन जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
बाइट : शानिप रात्रे – थाना प्रभारी खरसिया