
ग्राम चितावर के राधे कृष्णा मंदिर में सावन के आखरी सोमवार पर हुआ प्रसाद वितरण- सैकड़ो श्रद्धालु हुए शामिल:-
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
बलौदाबाजार/चितावर। जिला बलौदाबाजार के ग्राम चितावर के राधा-कृष्ण मंदिर में सावन के आखरी सोमवार को प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें आस-पास के गांव के नागरिक तथा अनेक श्रद्धालुगण इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम को सफल बनाया।
प्रसाद वितरण कार्यक्रम में बच्चे,बूढ़े,युवा पुरूष,महिलाओं तथा अन्य सभी वर्ग के लोग यहाँ पहुँचे तथा बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्रद्धालुओं ने मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ा के बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया तथा पूजा करने के पश्चात प्रसाद वितरण के कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशीष तिवारी,रुस्तम निर्मलकर, विनोद साहू,बजरंग दल के देवानंद यादव,परस कुमार,नानू, ग्राम हरदी के नीरज पटेल,मुकता, ग्राम चितावर के निवासी गंगाधर देवदास, विजय,टीकाराम, सचिन, तथा पवन,अजय, अफरोज, खान भाई,दिनेश,भोलाराम, अन्य साथीगण शामिल रहे।