
ग्राम छिछोर उमरिया में विधायक प्रकाश नायक ने किया गोदाम एवम कार्यालय निर्माण के लिए भूमि पूजन
क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होकर खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
रायगढ़- आज ग्राम छिछोर उमरिया में विधायक प्रकाश नायक द्वारा धान खरीदी केंद्र प्रांगण में विधिविधान पूर्वक पूजा अर्चना करते हुए कार्यालय भवन एवम गोदाम निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया।वही इस अवसर पर ग्राम में स्वर्गीय महेंद्र साव स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया।साथ ही उन्होंने आयोजनकर्ताओ को सफल प्रतियोगिता के आयोजन हेतु बधाई एवम शुभकामनाएं प्रदान की गई।वही खिलाड़ियों को उत्कृष्ठ खेल प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए बेहतर खेल दिखा दर्शको का भरपूर मनोरंजन करने अपील की गई।
सुविधाओ में होगी बढ़ोत्तरी
गौरतलब हो कि ग्राम छिछोर उमरिया के धान खरीदी केंद्र में लंबे समय से कार्यालय व गोदाम निर्माण की कमी महसूस की जा रही थी।जिस पर गंभीरता दिखाते हुए विधायक प्रकाश नायक द्वारा उक्त निर्माण कार्य का शुभारंभ करवाने अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया गया।साथ ही इसके निर्माण की स्वीकृति मिलने के उपरांत इसका विधिविधान पूर्वक भूमि पूजन किया गया।वही इसके निर्माण होने से जहा गोदाम में धान के रखरखाव हेतु सुविधाओ में बढ़ोत्तरी होगी।साथ ही कार्यालयीन कार्य भी सुलभ होंगे।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से भुवनेशवर पटेल,मुकेश यादव,विशंभर भोय,, प्रशनजित भोय,उत्तम सिदार,गोविंद प्रधान,गजानंद सा,सुखसागर उत्तम राणा,लोचन विशाल,बजरंग गुप्ता,गुप्ता,राजेश साव,लक्ष्मण सिदार,कैलाह गुप्ता,हीरा साव,मुकुंद यादव,चन्दन साव,ब्रम्हा खम्हारी,,शिव प्रसाद साव,प्रकाश गुप्ता,जन्मजेय बरेठ, कौशल सिदार, कौशल प्रधान,प्रकाश भोय,तरुण प्रधान,प्रताप भोय, डिग्गी साहू,कमलेश सांडे,शेखर भोय सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।