
ग्राम झिंगोल में ट्रेलर वाहन की एक्सीडेंट से मकान हुआ छतिग्रस्त,गाय हुए चोटिल
तमनार।। केलो बनांचल आदिवासी बाहुल्य तहसील तमनार के ग्राम झिंगोल में नशे में चूर ट्रेलर वाहन की चालक द्वारा तेज रफ्तार चलाकर एक्सीडेंट करने से मकान छतिग्रस्त हो गया वही मकान छतिग्रस्त होकर गिरने से गाय बैल भी चोटिल हो गए। प्रेमसागर राठिया ने बताया कि रात्रि 10 बजे ट्रेलर क्र सीजी 04 पी बी 9818 ट्रेलर वाहन चालक नशे में चूर होकर तेज रफ्तार चलाकर एक्सीडेंट करने से मकान छतिग्रस्त हो गया वही मकान छतिग्रस्त होकर गिरने से गाय बैल भी चोटिल हो गए है। नशे में चूर ट्रेलर चालक व खलासी दोनो ट्रेलर को छोड़कर भाग गए।ट्रेलर की जोरदार टक्कर से मकान दीवाल छत गिरने से करीबन 2 लाख की छति हुई है छतिपूर्ति मुआवजा की मांग की जा रही है। झिंगोल गांव में सड़क के दोनों ओर ट्रक ट्रेलर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई है। ग्रामीणों ने बताया कि 6 माह से सड़क निर्माण धीमी गति से होने के कारण भारी परेशानी हो रही है घण्टो तक सड़क जाम के साथ दुर्घटनाये घट रही है। सीमेंट कंक्रीट सड़क एक तरफ बनाया गया है जिसमे साइड सोल्डर भी नही हुआ है।वही एक तरफ सड़क में बड़े बड़े गड्ढे हो गए है जिससे आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।




