
ग्राम झिरिया बिटकुली में स्पंज आयरन प्लांट को लेकर आज जनसुनवाई,ग्राम छावनी में तब्दील
आप की आवाज
दिनेश दुबे
*बेमेतरा जिला के ग्राम झिरिया बिटकुली में स्पंज आयरन प्लांट को लेकर आज जनसुनवाई
*ग्राम झिरिया बिटकूली आज छावनी में तब्दील किसान लोग कर रहे हैं प्रस्तावित स्पंज आयरन प्लांट का विरोध
बेमेतरा= आज 11:00 बजे पर्यावरण विभाग की ओर से स्पंज आयरन प्लांट को लेकर ग्राम झरिया बिटकुली में जनसुनवाई रखी गई है इस संबंध में भाजपा नेता हरिकिशन कुर्रे एवम किसानों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर जनसुनवाई का कार्यक्रम स्थगित करने का ज्ञापन सौंपा गया था और यह कहा गया था कि किसान अभी खेती किसानी कार्य में व्यस्त हैं ग्रामीण जनसुनवाई कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाएंगे इसलिए जनसुनवाई को स्थगित कर आगे की डेट बढ़ाई जाए कुर्रे ने यह भी आरोप लगाया है की प्रशासन उद्योगपति को लाभ पहुंचाने के लिए जनसुनवाई का कार्यक्रम को बरसात में रखा गया है जिससे कि किसान लोग अपने खेती किसानी का कार्य छोड़कर ना पहुंच पाए जिससे उद्योगपति को लाभ पहुंचाया जा सके कुर्रे ने आगे बताया कि स्पंज आयरन के मुख्य कर्ताधर्ता के साथ विगत दिनों एक निजी होटल में कुछ प्रशासनिक अधिकारी एवं नेताओं के साथ मीटिंग रखी गई थी जिसमें उद्योगपति को लाभ पहुंचाने की बात कही गई किसान नेता एवं ग्रामीण ग्राम बिटकुली में स्पंज आयरन प्लांट का विरोध में धरने पर बैठ गए हैं और किसी भी हालत में प्लांट न खोलने की बात कर रहे है आज 11:00 बजे जनसुनवाई है देखना है कि इस जनसुनवाई में क्या होता है ।