
*रायगढ़* । आज दिनाँक 29.06.2022 को पुलिस चौकी कनकबीरा द्वारा ग्राम झिलगीटार में “पुलिस जन चौपाल” लगाया गया था । ग्राम भ्रमण दौरान एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात कुमार पटेल ग्राम झिलगीटार पहुंचे । “पुलिस जन चौपाल” में एसडीओपी सारंगढ़ द्वारा विविध अपराधों की जानकारी देते हुए । वर्तमान में सायबर क्राईम के शिकार हो रहे अपराधों के संबंध में जानकारी दिये । उन्होंने ईनामी कूपन के लालच में आन लाइन ठगी, फैक कॉल, OTP लेकर फ्राड करने वालों के संबंध में जानकारी देकर बचाव के उपाए बताये तथा क्षेत्र के अवैध शराब, जुआ-सट्टा अथवा किसी भी प्रकार के अवैधानिक कृत्यों की जानकारी देने अपना मोबाइल नम्बर तथा चौकी प्रभारी कनकबीरा सहायक उप निरीक्षक विजय गोपाल का नम्बर बताये । एसडीओपी सारंगढ़ द्वारा उपस्थित लोगों को नशे से हो रहे समाजिक एवं आर्थिक नुकसान को विस्तार से बताते हुए नशे से दूर रहने लोगों को प्रेरित किये । चौकी प्रभारी द्वारा गांव में आपस में मिलकर रहने तथा झगड़ा विवाद पर पुलिस सहायता लेने ग्रामवासियों को प्रेरित किया गया ।
