
ग्राम पंचायत कोतासुरा की महिला सरपंच एवं उनकी टीम घर घर जाकर कर रही लोगो को टिका के प्रति जागरूक
रायगढ़। जनपत पँचायत पुसौर क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोतासुरा में महिला सरपंच श्रीमती तुला मालाकार के नेतृत्व में कोरोना वैक्सिन लगवाने हेतु लोगो के घर घर जाकर लोगो प्रेरित कर रही है जैसे कि आपको पता है कोरोना टिका के बारे में लोगो के मन मे कई प्रकार की भ्रांतियां फैलाई जा रही है की टीका लगवाने से जान जा सकती है लोग मर रहे है बुखार आ जायेगा हॉस्पिटल जाना पड़ेगा या बुखार आने का बहाना या बीपी का या सुगर का बहाना बता कर लोग टिका लगवाने से मना कर रहे है इन्ही भ्रांतियों के बारे में लोगो को समझाते हुये बता रहे है की टीका लोगो की जान की रक्षा के लिए बना है लोगो के कोरोना महामारी के बचाव के लिए लगाया जा रहा है न कि अपने जान जोखिम में डालने के लिए लगया जा रहा है और लोगो को अधिक से अधिक टिका लगवाने हेतु प्रेरित कर रही है।कई लोग जान जाने की खतरा या बुखार का होने का नाटक करते है ओर टिका लगवाने के लिए मना करते है उनको सरपंच, सचिब ,नर्स, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,मितानिन, सहायिका ,शिक्षक, सक्रिय, महिला, झाँकर ,कोटवार ,पटवारी एवं महिला समूह आदि द्वारा बार बार घर जाकर समझाया जा रहा है।
इस महाअभियान में ग्राम पंचायत कोतासुरा के महिला सरपंच श्रीमती तुला मालाकार के नेतृत्व में महिला सचिब जग्य साव,नर्स जयंती दास ,पोमी पटेल , उमा महंत ,शिक्षक चित्रसेन मालाकार (प्रधान पाठक प्रा .शा.)गीताराम सिदार (हेडमास्टर मा. शा.)
लक्मन सिदार, सुभाष भोय,लखन सिदार,आंगनवाड़ी कार्यकता बैदेही यादव ,मितानिन भोजमती सिदार, भगवती यादव,विलासिनी सतनामी, सहायिका बबिता निषाद, हेमलता सिदार,सक्रिय महिला किशोरी पटेल ,सरोजिनी मालाकार ,झाँकर फगनू सिदार ,कोटवार मंगल प्रसाद,पटवारी प्रदीप पटेल तकनीकी सहायक कविता सिन्हा सक्रिय युवा सरपंच प्रतिनिधि लोमश पटेल आदि लोग उपस्थित होकर घर घर जाकर एक एक अंतिम से अंतिम व्यक्ति को समझाने का प्रयास किया गया ताकि अपना गाँव अपना मुहल्ला अपना देश इस महामारी से लड़ कर सुरक्षित रह सके लोगो की जान बच सके।
