न्यूज़राजनीती उठापटकरायगढ़

ग्राम पंचायत धौंराभांठा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य आयोजन किया गया…मोदी की गारंटी योजना रथ भव्य स्वागत किया गया…

अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत में मोदी सरकार की गारंटी योजना के तहत विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम सुरुवात मुख्य अतिथियों सानिध्य में भारत माता व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की छाया चित्र पर पूजा अर्चना किया गया, तत्पश्चात संकल्प यात्रा “मोदीरथ” का भव्य स्वागत, पूजा अर्चना किया गया। पूजा अर्चना के बाद मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें माध्यमिक विद्यालय एवं हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच-बीच में मोदी सरकार की गारंटी योजनाओं को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के द्वारा जानकारी दी गई, जिसमें मत्स्य विभाग, बैंक विभाग,स्वास्थ्य विभाग,कृषि विभाग,पशु चिकित्सा विभाग,महिला बालविकास विभाग, जनपद पंचायत विभाग के अधिकारियों ने कार्यक्रम में उपस्थित जनमानस को अपने-अपने विभाग अनुसार विस्तृत रूप से मोदी सरकार की गारंटी योजनाओं की जानकारी प्रदान किया।
मोदी सरकार की गारंटी योजनाओं से लाभान्वित महिला एवं पुरुषों ने भी अपने लाभ जो मोदी सरकार की गारंटी योजना से हुआ है उसका सराहना करते हुए मोदी सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
योजना में लाभार्थी ज्योति पति हेमसागर चौहान टपरंगा, भगवती सिदार पति स्व. भजन सिदार धौंराभांठा, गीता पति रतन सिदार धौंराभांठा,अकुर खम्हारी, सुरेश गुप्ता टपरंगा, रविशंकर गुप्ता टपरंगा,पुष्पा पति रामप्रसाद कश्यप,ईच्छावती पति वासुदेव साहू धौंराभांठा एवं रमेश खरवार जिनके पुत्री नम्रता खरवार के बिमारी की ऑप्रेशन के लिए मोदी सरकार की ओर से स्वास्थ्य सहयोग 4लाख अनुदान राशि मिला है जिससे प्रेरित होकर रमेश खरवार ने मोदी सरकार की खुब तारीफ करते हुए मोदी को गरीबों मसीहा बताया, रमेश पेशे से कपड़ा सिलाई ट्रेलर का काम करते हैं।

कार्यक्रम को सबोधित करते हुए भाजपा युवा नेता यशपाल बेहरा ने कहा मोदी सरकार की गारंटी योजनाओं का ला सभी वर्गों के गरिब परिवारों तक जमिनी स्तर तक लाभ मिल रहा है, मोदी सरकार के गारंटी योजना एवं कार्यों से सभी वर्गों के जनता खुश हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जनपदपंचायत अध्यक्ष श्रीमती सविता कमल राठिया मंचासीन थी। विष्टिअतिथि- हेमसागर सिदार सरपंच, विवेक बेहरा गौटिया, यशपाल बेहरा उपसरपंच,दयानंद पटनायक एवं ग्राम पंचायत पंच गण व ग्रामवासी,क्षेत्रवासी, स्कूलों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिका एवं महिला समुह भारी मात्रा उपस्थित हो कर कार्यक्रम को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम पंचायत के सरपंच हेमसागर सिदार, सचिव तुलसी राम राठिया एवं पंचायत के कार्यकर्ताओं का विशेष कार्यकुशलता रहा। मंच संचालन मा.शा. शिक्षक रोहित राठिया के द्वारा सरल शब्दों से किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button