
ग्राम पंचायत धौंराभांठा में प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत धौंराभांठा में प्रीमियर लीग ओपन स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का का भव्य शुभारम्भ किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार 50हजार व द्वितीय 25हजार रूपये आकर्षक ट्राफी के साथ ईनाम रखा गया है एवं अन्य आकर्षक पुरस्कार भी रखा गया है जैसे-1. प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच 12. मैन ऑफ द सिरीज 2100 रू. एवं ट्राफी,3. बेस्ट बेटसमेन आकर्षक एक बल्ला,4. बेस्ट बॉलर 500रू.,5. बेस्ट फील्डर 500 रु.,6. बेस्ट कीपर 500रु.,7. बेस्ट ऑलराउण्डर 500रु.। यह क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जेएपी फाउंडेशन, जे.पी.एल.तमनार के सौजन्य से एवं धौंराभांठा आयोजक समिति के सहयोग से रखा गया है।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ सर्व प्रथम मुख्य अतिथियों के द्वारा पूजा अर्चना के साथ किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के मिलनसार मा. सुरेन्द्र सिंह सिदार जिला लघुवनोपज अध्यक्ष रायगढ़ एवं विषिष्ट अतिथि के रूप में – बिहारी लाल पटेल ब्लॉक.कां. अध्यक्ष, निषामणी बेहरा,हेमसागर सिदार सरपंच धौंराभांठा, विवेक बेहरा,जयराम गुप्ता, ओमप्रकाश बेहरा आयोजन समिति अध्यक्ष एवं ग्रामीण कार्यकर्ता गण उपस्थित होकर क्रिकेट प्रतियोगिता शांति पूर्ण ढंग से शुभारंभ किया।