
ग्राम पंचायत बोरीदा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल हुए विधायक प्रकाश नायक
खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह,आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए दी शुभकामना
रायगढ़ – ग्राम पंचायत बोरीदा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में विधायक प्रकाश नायक शामिल हुए।जहा उनके द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें शुभकामनाए प्रदान की गई।वही उन्होंने इस अवसर पर आयोजन समिति व दर्शकों की भी सराहना की गई।जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने अपनी महती भागीदारी का निर्वहन किया।वही विधायक प्रकाश नायक द्वारा अपने संबोधन में ग्रामीणों एवम खिलाड़ियों से किसी भी कार्य हेतु बेझिझक मिलने की अपील करते हुए उनके कार्यों एवम समस्याओं को सुलझाने आश्वस्त किया गया है।
112 टीमें प्रतियोगिता में होने आई शामिल
गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत बोरीदा में आयोजित प्लास्टिक बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन की लोगो द्वारा जमकर सराहना की जा रही है।जय जगन्नाथ युवा समिति द्वारा स्वर्गीय विनोद साहू की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में उड़ीसा,बरगद सहित अन्य ग्रामों व निकटवर्ती जिलों की कुल 112 टीमें शिरकत करने पहुंची थी।जहा कड़े मुकाबले में ग्राम पोरथ, तोरा व कोर्रा की टीम ने सेमी फाइनल प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाने कामयाबी हासिल की गई।प्रतियोगिता में विधायक प्रकाश नायक को अपने मध्य पाकर आयोजन समिति एवम ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिला।जहा विधायक के साथ युवा वर्ग बड़े उत्साह के साथ सेल्फी लेते व फोटो खिंचाते हुए देखने को मिले।
इनकी रही उपस्थिति


आयोजित प्रतियोगिता में विधायक प्रकाश नायक के साथ प्रमुख रूप से उपस्थित जनप्रतिनिधियो में केशव पातर, नंद किशोर विशवाल, पदमन प्रधान,नरेंद्र डनसेना,अरुण शर्मा,कृष्णचंद प्रधान, स्वप्निल स्वर्णकार,संजय प्रधान,रमेश बाबा,रोशन डनसेना,बोधन दास,नारायण प्रधान,हेमंत प्रधान,मधु बुधिया,भागवतिया बुधिया,गोकुल प्रधान,फागुलाल,श्रवण यादव,सुमंत सिदार ,रोशन साहू,आकाश प्रधान,विक्रम प्रधान,राकेश डनसेना,अंतर्यामी प्रधान, सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति