
दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में दो पक्षों में सांप्रदायिक हिंसा मामले में दो और लोगों की गई हत्या. डेड बॉडी को बेमेतरा जिला अस्पताल लाया गया . दो लाशें मिलने के बाद पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. साथ ही, लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है
*ज्ञात हो कि बिरनपुर में स्कूली बच्चों के विवाद के बाद शनिवार को सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई. इसमें भुनेश्वर साहू नाम के एक युवक की मौत हो गई. खबर मिलने के बाद पुलिस ने बिरनपुर गांव को छावनी बना दिया. इसी मसले पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं भाजपा के कार्यकर्ता द्वारा सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया गया था. इस दौरान बिरनपुर गांव में उपद्रवियों ने एक मकान को भी आग लगा दी थी.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
आज दिनांक 11.04.2023 को ग्राम बीरनपुर खार में 02 अज्ञात शव बरामद हुवा था। पुलिस द्वारा उक्त शव को शिनाख्त कर लिया गया है। मृतक का नाम रहीम पिता उम्मद मोहम्मद उम्र 55 साल एवम् इदुल मोहम्मद उम्र 35 साल है। जो ग्राम बीरनपुर के निवासी है मृतक दोनों पिता पुत्र हैं दोनो बकरी चराने तथा कृषि मजदूरी का काम करते थे। शव का पोस्टमार्टम कराया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट अप्राप्त है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का विस्तृत कारण पता चलेगा। मृतक का पोस्टमार्टम कर परिजनों के द्वारा अस्पताल से पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार के लिए गृह ग्राम भेजा गया।
बेमेतरा कलेक्टर पदुम सिंह एलमा ने आज बेमेतरा जिला में धारा 144 लागू किया गया है 11 अप्रैल से आगामी आदेश तक धारा 144 लागू रहेगा














