
गौतमबुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के दो होटलों में चल रहे देह व्यापार (Sex racket) के गिरोह का पुलिस ने भंड़ाफोड़ किया है. पुलिस ने होटल के मालिक समेत दर्जन भर से ज्यादा लड़के और लड़कियों को गिरफ्तार किया है.
यहां का है पूरा मामला
दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के थाना कासना इलाके (Kasna Thana) के दो होटलों में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. ग्रेटर नोएडा की कासना थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को कासना में स्थित दो होटलों में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान इन होटलों से लगभग दर्जनभर युवक युवतियां को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों में होटल संचालक भी शामिल हैं. अचानक की गई इस छापेमारी में कई लड़के और लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले. उनके पास से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है.
करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग गिरफ्तार
पुलिस को पिछले काफी समय से इन होटलों में अनैतिक गतिविधियां होने की शिकायतें मिल रही थीं. इन होटलों में काफी लंबे समय से चोरी छिपे देह व्यापार का धंधा चल रहा था. पुलिस ने होटलों के मालिक के साथ करीब दर्जन भर लड़के और लड़कियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.