आप की आवाज
भूपेंद्र गोस्वामी गरियाबंद
*छत्तीसगढ़ पर्यटन स्थल घटारानी में नवरात्रि के तीसरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी घटारानी में 198 ज्योत जल रही है।
*घटारानी कक्ष क्रमांक 1 में 102 दीप प्रज्जवलित की गई लक्ष्मी कुबेर मंदिर कक्ष क्रमांक 2 में 96 दीप प्रज्जवलित की गई घटारानी मंदिर में कुल मिलाकर 198 दीप प्रज्जवलित की गई है । तेल की किमत आसमान छू रही है 2000रू से 2500 रूप तक तेल डिब्बे बिक रही है इसलिए अन्य साल की अपेक्षा बहुत ही कम ज्योत जल रही हैं।
गरियाबंद- छत्तीसगढ़ पर्यटन स्थल घटारानी में नवरात्रि के दुसरा दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी , घटारानी में 198 ज्योत जल रही हैं।
छत्तीसगढ़ पर्यटन स्थल घटारानी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी भंडारे की व्यवस्था की गई है भीड़ के रोकथाम के लिए फिगेश्वर थाना द्वारा पुलिस बल तैनात किया गया है।
घटारानी कक्ष क्रमांक 1 में 102 दीप प्रज्जवलित की गई लक्ष्मी कुबेर मंदिर कक्ष क्रमांक 2 में 96 दीप प्रज्जवलित की गई घटारानी मंदिर में कुल मिलाकर 198 दीप प्रज्जवलित की गई है । तेल की किमत आसमान छू रही है 2000रू से 2500 रूप तक तेल डिब्बे बिक रही है इसलिए अन्य साल की अपेक्षा बहुत ही कम ज्योत जल रही हैं।