घरघोड़ा अटल आवास पास की घटना स्कूल बस से मोटर साइकिल की जबरदस्त टक्कर।

मोटर साइकिल सवार की घटना स्थल पर ही मौत।

घरघोड़ा हादसों का क्षेत्र घरघोड़ा की खुनी सड़क फिर से लाल हुई, ओपी जिंदल स्कूल सावित्री नगर की बस क्रमांक 03 आज सुबह 7 बजे के आसपास झकादरा की ओर बच्चों को लेने जा रही थी, बस में पहले से बच्चे बैठे हुए थे।
जैसे ही अटल आवास मोड़ के पास बस पहुंची सामने की ओर से आ रही बजाज पेलेटीना गाड़ी क्रमांक सीजी 13 ए एन 4008 बाइक सवार से जोरदार टक्कर हो गई इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, बताया जाता है बाइक सवार के सर में गहरी चोट लगने पर मौत हुई है, बाइक सवार की गति अधिक होने से कंट्रोल नहीं कर पाया , बस ड्राइवर मोटर साइकिल को बचाने के चक्कर में बस खेत में उतार दिया, गनीमत रहा की बस में सवार बच्चों को किसी प्रकार चोट नहीं आई है।
सुचना मिलने पर पुलिस प्रशासन की पूरी टीम घटनास्थल पर पहुंची साथ में आपातकालीन 112 एम्बुलेंस गाड़ी को भेजा गया, खबर लिखने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, क्षेत्र में हो रहे लगातार दुर्घटनाओं से आमजन में भय व्याप्त है, शासन प्रशासन को इस ओर ध्यान आकर्षित करने आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button