घरघोड़ा एसडीएम के अध्यक्षता में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लिए गए कई निर्णय अब विद्यालय समय पर भारी वाहनों के लिए किया गया वर्जित

दुर्घटनाओ को रोकने लिए बैठक में शामिल हुए जनपद तमनार के अधिकारी और थाना प्रभारी के साथ ही साथ अन्य वरिष्ठ जन एसडीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक

तमनार : औद्योगिक क्षेत्र तमनार में लगातार हो रही दुर्घटना बेलागम बेतरतीब भारी वाहन पर अंकुश लगाने व्यवस्थित आवागमन एवं स्कूल खुलने बन्द होने के समय नो एंट्री लगाने व सभी शासकीय अशासकीय स्कूल संचालन समय निर्धारण हेतु जनपद तमनार में एसडीएम घरघोडा ऋषा ठाकुर की अध्यक्षता में तहसीलदार रिचा सिंह टीआई आशीर्वाद राहटगांवकर,ट्रेलर यूनियन,व्यापारी संघ,स्कूल व औद्योगिक प्रबंधन एवं गणमान्य नागरिक,पत्रकार गणो की उपस्थिति में बैठक आयोजित किया गया।
तमनार में बेलागम बेतरतीब भारी वाहन की तेज रफ्तार,हर दिन चक्का जाम,स्कूली छात्रों ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी,स्कूल संचालन समय, धीमी गति से सड़क निर्माण,बायपास सड़क की मांग सहित अन्य मुददो पर चर्चा परिचर्चा की गई। स्कूल संचालन समय 9:45 से 4 बजे
नो एंट्री 9 बजे से 11:00 बजे एवं 3 से 6 बजे तक
शनिवार 6 से 8;30 एवं 10;30 से 12:30 तक रहेगा।
एसडीएम ऋषा ठाकुर ने कहाकि क्षेत्र में भारी वाहनों से दुर्घटनाएं घट रही है दुर्घटनाओं की रोक आवागमन बेहतर बनाने गति सीमा बोर्ड,नो एंट्री पालन एवं सभी स्कूलो का संचालन समय एकरूपता कर स्कूल खुलने व बन्द होने समय निर्धारण किया गया। यातायात नियमो का उल्लंघन,नो एंट्री का पालन नही करने वाले वाहन चालको पर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्राम पंचायत व पशुपालको को अपने गौवंश की संरक्षण संवर्धन हेतु गौठान में नियमित रखने आग्रह किया।ट्रेलर यूनियन द्वारा सुव्यवस्थित आवागमन की व्यवस्था हेतु 50 युवाओं को तैनात किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button