घरघोड़ा नगर पंचायत बना भ्रष्टाचार का अड्डा प्रधानमंत्री आवास के लिए मांगे जा रहे 15-15 हजार रुपए

घरगोड़ा।नगर पंचायत घरघोड़ा भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है, पैसों के भूखे अधिकारी कर्मचारी रोज लूट रहे है आमजन को, शिकायत करने पर कार्य रोक देने की धमकी के कारण असहाय गरीब व्यक्ति शिकायत तक नहीं करता, आपको बतादें घरघोड़ा नगर पंचायत हमेशा सुर्खियों में रहता विवादों से गहरा संबंध रखने वाला नगर पंचायत को भ्रष्टाचार का गढ़ समझा जाता है, आये दिन कुछ ना कुछ विवाद बाहर निकल कर आता रहता है।
हाल ही आमजन की शिकायतों खबर आ रही है प्रधानमंत्री आवास योजना में इंजिनियर द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है हितग्राहियों ने बताया कि इंजिनियर साहब हर किस्त के लिए पैसे की मांग करते हैं तब जाकर खाते में पैसा आता है, जिन्होंने पैसे नहीं दिया है उनका दुसरा तिसरा किस्त राशि पेंडिंग में है। कारण पुछने पर उपर से खाते में पैसे नहीं आया है इस लिए रूका हुआ कह कर भगा दिया जाता है, जबकि प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत सभी हितग्राहियों को समय पर पैसे मिले इस लिए अलग से इंजिनियरों की भर्ती केन्द्र सरकार द्वारा विभागों किया गया है, शत-प्रतिशत राशि का आबंटन भी हो गया और जो पात्र हैं उनकी पहली किस्त की राशि स्वीकृत हो जाने के बाद दुसरी किस्त कैसे रूक जाती है यह विचार करने योग्य विषय है, इंजिनियर का कार्य यहीं की समय पर कार्य करके मकान उपलब्ध कराना ना कि पैसों के लिए काम रोक देना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button