घरगोड़ान्यूज़मनोरंजन

घरघोड़ा में हर्षोल्लास से युवा महोत्सव का शुभारम्भ माननीया सांसद श्रीमती गोमती साय जी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआरजत जयंती वर्ष उद्घाटन कार्यक्रम।


कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे श्री अरुणधर दिवान एंव श्री जनेश्वर मिश्रा जी।

सम्पूर्ण भारत वर्ष में युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत व आदर्श पुरुष परम पुज्य स्वामी विवेकानन्द जी के जन्मोत्सव के पावन उपलक्ष्य में घरघोड़ा में आज युवा महोत्सव कार्यक्रम के प्रथम दिवस का शुभारम्भ हुआ।उक्त 04 दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन रायगढ़ क्षेत्र की कर्मठ, जुझारु व लोकप्रिय सांसद श्रीमती गोमती साय जी के कर कमलों से हुआ।
कार्यक्रम का प्रारम्भ आतिशबाजी व ढोल नगाड़ों से मुख्य अतिथि व समस्त अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ।दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम के पश्चात् सभी अतिथियों का पुष्पाहार व पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।कार्यक्रम की अगली कड़ी में समस्त अतिथियों द्वारा मागदर्शन स्वरुप उद्बोधन दिया गया जिसमें सर्वप्रथम कार्यक्रम अध्यक्ष श्री शिशु सिन्हा जी (नगर पंचायत अध्यक्ष, घरघोड़ा ) द्वारा कार्यक्रम की गरिमा से अवगत कराते हुए व पूर्व कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास को जिवन्त किया तदुपरांत कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि भा.ज.पा. के रायगढ़ जिला महामंत्री श्री अरुणधर दिवान जी ने स्वामी जी के जीवन वृतान्तों को दृश्ट्व्य करते हुए उनके मार्ग पर चलने हेतु युवाओं का आव्हान किया।कार्यक्रम की केन्द्र बिन्दु रही मुख्य अतिथि माननीया सांसद श्रीमती गोमती साय जी द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन का परिचय कराते हुए उनके आदर्शों पर युवाओं को अग्रसर होने हेतु मार्गदर्शित किया। मननीया महोदया ने युवाओं के सर्वानगिण विकास हेतु आयोजित साकारात्मक एवं रचनात्मक कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा की ऐसे कार्यक्रमों से युवाओ में नवीन उर्जा का संचार होता है। सांसद गोमती साय जी ने युवा महोत्सव कार्यक्रम के सतत् 25 वर्षों के आयोजन की सराहना करते हुए आयोजन समिति एव समस्त सहयोगीजनों को शुभकामनाएँ प्रेषित की।कार्यक्रम में मंच संचालन मृदुभाषी युवा नेता श्री रितेश शर्मा द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा से श्री जनेश्वर मिश्रा, श्री डोले पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्री संतोष राठिया, श्री राधेश्याम राठिया, भाजपा मण्डल महामंत्री डाॅ राजेश पटेल, भेण्ड्रा सरपंच प्रतिनिधि बच्चन राठिया, भाजयुमो प्रदेश पदाधिकारी राजेश बेहरा, पार्षद पुनम चैहान, श्रवण चैहान, पुनम चैहान, भाजयुमो मण्डल उपाध्यक्ष श्री मनोज निषाद, महामंत्री राजेश महंत, रितेश गुप्ता, भाजयुमो युवा नेता हिमालेश्वर महंत, अ.भा.वि.प. के जिला संयोजक श्री यमन दास, एस एफ डी प्रान्त संयोजक श्री शाश्वत पण्डा, रायगढ़ नगर मंत्री श्री मनोज अग्रवाल, युवा छात्र नेताओं में श्री निखिल शर्मा,यश सिन्हा, अमन गुप्ता, अशोक गुप्ता, तुषार होता, शशि भुषण ठाकुर,ऋषिकेश ठाकुर, महेन्द्र सिंह राजपुत, योगेश साहू, अंकित गुप्ता, यश अग्रवाल, कु. तानिया ठाकुर, कु. सोनी एक्का, कु. सानू पुष्टि, आलोक जायसवाल,मयंक राठिया, रुपेन्द्र बारिक,अनुज केसरी, फरिद अली, विसी जी, दिपेश सिदार, गौरीशंकर, योगेश, रुकेश एंव अन्य कार्यकर्ता व छात्र-छात्राएँ उपस्थित रह कर उद्घाटन कार्यक्रम को सफल बनाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button