घरघोड़ा विकास खंड मितानिन कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक लालजीत राठिया।

जनसंवाद स्वस्थ पंचायत सम्मेलन के माध्यम से विभिन्न समस्याओं का हुआ निवारण।

घरघोड़ा-
राज्य स्वास्थ्य संसाधन केन्द्र छत्तीसगढ़ के निर्देशन पर स्वस्थ पंचायत, जनसंवाद सम्मेलन का कार्यक्रम 17 नवंबर को ब्लॉक कालोनी दुर्गा मंच पर विकास खंड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें धरमजयगढ़ क्षेत्रीय विधायक लालजीत राठिया मुख्य अतिथि के रूप में सामिल हुए साथ जिला पंचायत सदस्य संतोष राठिया, कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष शिव शर्मा, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य, अधिकारी कर्मचारियों व सैकड़ों मितानिन कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित रहे,
सम्मेलन का प्रमुख बिन्दु स्वास्थ्य सेवाएं पोषण, खाद्य सुरक्षा, पेय जल, आदि के लिए गांव के जगयक नागरिक जैसे मितानिन पंचायत ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के सदस्य आदि शासकीय विभाग के बीच संवाद का प्रावधान इस सम्मेलन के माध्यम से किया गया। इस सम्मेलन का उद्देश्य समुदाय को अपनी समस्या रखने का अवसर देना, अधिकारियों को क्षेत्र स्तरीय समस्याओं से अवगत कराना, पंचायत के सदस्यों को स्वास्थ्य कार्यक्रम से जोड़ना, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति का सशक्तिकरण रूप प्रदाय करना है। केन्द्र व राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन समय पर हो, योजनाओं की समीक्षा कर कमीयों को दुर करने के लिए यह सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसमें विधायक लालजीत राठिया ने अपने व्यकतव्य में कहा की गांव में भारत बसता है और गांव को संवारने महिलाओं की प्रमुख भूमिका रहती है महिला शक्ति है, उनका सम्मान होना चाहिए। जहां महिला का सम्मान होता है वह घर मंदिर बन जाता है। एक महिला की समस्या महिला ही अच्छी समझ सकती है। ग्रामीण महिलाओं की बहुत अच्छी दोस्त मितानिन है। मितानिनो ने गांव की बहुत सी समस्याएं सामने लाई है। मितानिनो की स्वास्थ्य के साथ-साथ बहुत ही जिम्मेदारी है। घरघोड़ा विकास खंड के हर गांव को स्वस्थ समृद्ध बनना है, इस लिए आज जितने भी समस्या है उसे हम सब साथ मिलकर समाधान करेंगे सरकार व प्रशासन हर संभव मदद करेगा आने वाले समय में हर पंचायत को आदर्श पंचायत के रूप में पहचान मिले इसमें मुख्य भूमिका मितानिनों की रहने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *