घरघोड़ा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष उस्मान बेग और समीर बेग सहित पांच लोगों की अवैध रेत चोरी करने में ट्रैक्टर जब्त

लंबे समय से चल रहा था अवैध रेत उत्खनन का खेल ——————————————— घरघोड़ा के ग्राम कंचनपुर के कुरकुट नाला से काफी लम्बे समय से अवैध रेत चोरी कर इन रेत माफियाओं द्वारा पूरे क्षेत्र में चोरी का रेत बेचने का खेल खेला जा रहा था, जिसकी अनेकों बार शिकायतें पुलिस एवम खनिज अधिकारयों से की जा रही थी अखबारों में भी रेत चोरी का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ था,जिसे नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने गम्भीरता से लिया एवम इनपर त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया,जिसका परिणाम आज घरघोड़ा के कंचनपुर ग्राम के कुरकुट नाला से पांच ट्रेक्टर अवैध रेत उत्खनन करते हुए पकड़ा गया है,तथा तमनार थाना क्षेत्र से भी दो ट्रेक्टर अवैध रेत का मामला पकड़ाया गया है जिन पर खनिज अधिनियम की धारा 102 के तहत कार्यवाही किया गया हैइस मामले में चोरी की धारा भी लगाई जा सकती थी किंतु आगे इस पर अभी विवेचना जारी है उल्लेखनीय है कि भरी बरसात में भी उक्त रेत माफियाओं द्वारा कुरकुट नाला के पानी को बांध कर तथा उसके दिशा को मोड़ कर अवैध रेत चोरी करने का खुलेआम दुस्साहस किसी अधिकारियों के मिली भगत के कारण किया जाता आ रहा था,आज की इस कार्यवाही8 से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है वही अबैध उत्खनन में घरघोड़ा काग्रेस बड़े नेता व उसके भाई की सलिप्ता पाई जा रही है जिसका शासन के अंतर्गत पाटी के नेताओ की इस तरह के कार्यो में सलिप्ता समझ से परे है

वर्सन। कल हम लोगो ने पांच टेक्टर पकड़ा है जिसमे एक टेक्टर उस्मान बेग और उसके भाई समीर बेग और एक टेक्टर किसी जैन की है बाकी टेक्टर के मालिक की जाँच की जा रही है चंदन नेताम एस आई घरघोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button