घर आए बुजुर्ग का 4 महिलाओं ने पीछे से दबा लिया मुंह, फिर कपड़े उतारकर किया यह काम

संगरिया थानाक्षेत्र में एक वृद्ध ने हनीट्रैप में फंसाने और धार्मिक बेअदबी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़ित सुखमंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसको करीबन 4 महिलाओं सहित 7 जनों ने बंधक बनाकर उसकी पगड़ी उछाल दी और उसकी अश्लील वीडियो फ़ोटो बनाकर बदनाम करने की धमकी देते हुए 1 लाख रुपये की मांग की.

जैसे तैसे भाग कर उसने खुद को आरोपितों के चंगुल से छुड़ाया और पुलिस थाने जाकर मुकदमा दर्ज करवाया. वहीं, ढाबा क्षेत्र के ग्रामीणों ने डीएसपी कार्यालय एकत्रित होकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की.

संगरिया थाना में सुखमंदर सिंह ने हनीट्रैप का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने बताया कि सुखमन्दरसिंह निवासी ढाबां ने रिपोर्ट में बताया कि हमारे गांव की पोती संतोष जो वार्ड 1 संगरिया में रहती है. 19 मार्च को समय दोपहर करीब एक बजे उसके घर पर मिलने के लिए गया था. मैंने संतोष का गेट खटखटाया, तब संतोष घर पर नहीं थी. इतने में वहां पर एक लेडीज आई, जिसने कहा कि संतोष बाजार गई हुई है, थोड़ी देर में आ जाती है. आप पानी पी लो तब उसने मुझे पानी का गिलास लाकर दिया. जैसे ही मैं पानी पीने लगा, इतने में पीछे से तीन आदमी और तीन लेडीज आई, मेरे मुंह के आगे हाथ लगाकर मेरा मुंह बन्द कर दिया और उठाकर घसीटते हुए अपने घर में ले गये.

वहां पर उक्त लोगों ने मेरे साथ मारपीट की, मेरी पगड़ी उतारकर मेरे बाल पकड़कर मुझे घसीटा और मेरी बेइज्जती की ओर मेरा मोबाइल भी छीन लिया. मेरे कपड़े उतारकर मेरी मूवी बनाई और मेरे से एक लाख रुपये की मांग की और मुझे कहा कि हमें आज एक लाख रुपये लाकर दो, वरना हम तेरी नग्न मूवी और फोटो वायरल कर देगें. तीन घंटे तक इन लोगों ने मेरे को बंदी बना कर रखा, तब मैंने अपने बचाव के लिए उनको एक लाख रुपये देने की हां भर ली और उनसे कहा कि मेरे साथ चलों में आपको ई-मित्र से आपको रुपये दिलवा दूंगा. जब हम सभी मोटरसाइकिलों पर संवार होकर ई-मित्र के पास आये तो मैं मोटरसाइकिल से उतरकर थाने की तरफ भाग कर आया. तब वो लोग अपना मोटरसाइकिल लेकर भाग गये. मैं डरता हुआ अपने गांव चला गया. और अपने परिवार को सारी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद संगरिया थाने में आकर मुकदमा दर्ज करवाया.

पीड़ित ने ऐसे बताई दास्तां
पीड़ित सुखमंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसे हनीट्रैप में फंसाने वाली गैंग को चकमा देकर खुद को उनके चंगुल से छुड़ाने में कामयाब रहा. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसने 1 लाख रुपये ई-मित्र से निकलवा कर देने की हामी भरी, जिसके चलते हनीट्रैप गैंग ने उसे साथ ले लिया.जैसे ही वो थाने के नजदीक पहुंचा तुरन्त बाइक से उतर कर भाग कर थाने आ गया. पीड़ित ने बताया कि वो इतना डर गया था कि घर पहुंचना चाहता था.

ढाबा और आस-पास के ग्रामीणों ने डीएसपी कार्यालय पहुंच कर डीएसपी प्रतीक मील से मिलकर मामले में निष्पक्ष जांच करने और दोषियों को तुरन्त पकड़ने की बात कही. वहीं, ग्रामीण इस मामले में डीएसपी के अलावा संगरिया थानाधिकारी विजय मीणा से मिलकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button