
बिलासपुर। 18+ टीकाकरण मामले पर आज HC में सुनवाई होगी। राज्य सरकार कोर्ट में अपना शपथ पत्र पेश करेगी। वैक्सीन की बर्बादी को लेकर कोर्ट ने राज्य सरकार को शपथ पत्र पेश करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि बिलासपुर हाईकोर्ट ने टीकाकरण सेंटरों में उड़म रही भीड़ और वैक्सीन की बर्बादी को लेकर राज्य सरकार को निर्देश दिए थे। पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सेंटर में बचे एक वर्ग के टीकों को दूसरे वर्ग के लोगों के लिए इस्तेमाल करने का आदेश दिया था।
इसके साथ ही कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार को शपथ पत्र पेश करने को कहा। सीजे की डिवीजन बेंच ने मामले की सुनवाई कर आदेश दिया था।