घर में ही इस अभिनेत्री को बदमाशों ने बनाया बंधक, लाखों रूपये लूट कर हुए फरार

मशहूर अभिनेत्री अलंकृता सहाय के साथ मंगलवार को जो हुआ वो खतरनाक है। अभिनेत्री के साथ दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। फिल्म एक्ट्रेस अलंकृता सहाय के घर में तीन लोग घुसे। तीनों व्यक्तियों ने चाकू दिखाकर साढ़े छह लाख रुपये लूट लिए। बेखौफ लुटेरों ने अभिनेत्री को पहले बंधक बनाया तथा फिर दो घंटे तक घर में रहे तथा सारा माल साफ़ कर बालकनी के मार्ग कूदकर फरार हो गए।

वही डरी-सहमी अभिनेत्र घर के बाथरूम में बंद रहीं। इस बीच बदमाशों ने उनसे ATM तथा एटीएम का पिन भी मांग लिया। तत्पश्चात, इन लुटेरों ने ATM से 50 हजार रुपये निकाल लिए। घटना मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर-27 की एक कोठी में हुई है। मुकदमा दर्ज कर के बदमाशों की खोज आरम्भ कर दी गई है। इस घटना के पश्चात् अभिनेत्री बहुत डर गई हैं।

बता दे कि वर्ष 2014 में अभिनेत्री अलंकृता सहाय मिस इंडिया अर्थ का अवार्ड हासिल कर चुकी हैं। अलंकृता सेक्टर-27 में एक लेफ्टिनेंट कर्नल की कोठी में दूसरे माले पर रहती हैं, वो किराएदार हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर लगभग साढ़े 12 उनके कमरे में मास्क पहने तीन बदमाश घुस आए। तीनों के हाथो में चाकू था। बदमाशों ने उन्हें चाकू दिखाकर धमकाना आरम्भ कर दिया। इस पूरी घटना को अंजाम देकर लुटेरे चंपत हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button