
शिकंजे में आया निधि की हत्या का आरोपी, भाग रहे सूफियान को यूपी पुलिस ने पैर में गोली मारकर पकड़ा
आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. पीड़ित परिजनों ने आरोपी सूफियान पर निधि को छत से फेंकने का आरोप लगाया था.
लखनऊ के निधि गुप्ता हत्याकांड में फरार चल रहे इनामी आरोपी सूफियान को लखनऊ पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगने की खबर सामने आई. लखनऊ पुलिस की दुबग्गा इलाके में सूफियान के साथ मुठभेड़ हुई. इसी दौरान उसके पैर में गोली लगी, जिससे वो घायल हो गया. आरोपी सूफियान पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. पीड़ित परिजनों ने आरोपी सूफियान पर निधि को छत से फेंकने का आरोप लगाया था.
निधि गुप्ता की मौत के बाद से सूफियान की गिरफ्तारी के लिए लगातार लखनऊ पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. लगातार मामले को लेकर जांच की जा रही थी. फोन की आखिरी लोकेशन से उसका पता लगाया गया. लोकेशन दुबग्गा इलाके की थी. पुलिस जैसे ही लोकेशन पर पहुंची सूफियान ने भागने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस के साथ मुठभेड़ में पुलिस ने उसके पैर पर गोली मार दी और उसे गिरफ्तार कर दिया गया.