घायल शेरनी और अपमानित महिला से डरना चाहिए’, FB पर लिखकर BJP नेत्री ने किया सुसाइड

Bjp leader suicide: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा (Banda) जिले में सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एक नेता और जिला पंचायत सदस्य अपने घर के एक कमरे में पंखे से लटकी मिलीं. बीजेपी नेता के पति दीपक सिंह गौड़ भी बीजेपी कार्यकर्ता और एक शराब व्यापारी है. वो भी कथित तौर पर लापता है.

पंखे से लटका मिला शव

पुलिस रिपोर्ट्स के अनुसार, 35 साल श्वेता सिंह गौड़ एक सक्रिय स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता थीं और चंदवारा से जिला पंचायत सदस्य चुनी गई थीं. श्वेता का शव कमरे में पंखे से लटकता हुआ पाया गया. कमरे के दरवाजे अंदर से बंद थे. हालांकि पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.

पुलिस कर रही है मामले की जांच

बांदा के एसपी अभिनंदन के साथ सीनियर पुलिस अधिकारी, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के घटनास्थल पर पहुंचे. विस्तृत जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. नगर अंचल अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस गहन जांच के बाद ही कोई निष्कर्ष निकालने की स्थिति में होगी. सीओ ने कहा कि फिलहाल, परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है और मृतका के परिवार को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button