
घुरु गोकुल नगर में मुख्य मार्ग खोदने से पब्लिक प्रॉपर्टी को हो रहा है नुकशान जाँच कर होगी कार्यवाही
बिलासपुर –:::—गोकुल नगर वार्ड घुरु मुख्य मार्ग माता मंदिर रोड़ को एक मनचले मोहल्लेवासी पानी की पाइप लाइन निकालने खोद दिया है जिससे आवागमन में न सिर्फ परेशानी हो रही बल्कि पब्लिक प्रॉपर्टी को लोग नीची समझकर दुरूपयोग कर रहेहै .यह मुख्य मार्ग प्रधान मंत्री सड़क योजना के तहत बनाई गयी है और देख रेख पी.डब्लू.डी.करती है और साथ ही किसी प्रकार के दुरूपयोग पर निगरानी निगम जोन कमिश्नर की होती है .अब आज एक को पाइप लाइन निकालनी थी तो उसने रोड खोद दिया कल को और अन्य लोगो को जरूरत पड़ेगी तो वे लोग भी रोड़ को अपने हिसाब से खोदेंगे और पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकशान पहुंचाएंगे.प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए और उचित कार्यवाही करनी चाहिए .इस विषय पर सकरी ज़ोन कमिश्नर मैडम रंजना अग्रवाल से बात हुई है उन्होंने नाराजगी जताई है और जल विभाग को जांच करने के निर्देश दिये है बिना अनुमति के कोई भी आम रोड को खोद नहीं सकता इस पर कार्यवाही की जाएगी .ऐसे भी आचार सहिंता लगा हुवा है क़ानून व्यवस्था को टाइट रखना अधिकारियो की जिम्मेदारी है
