
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
चौकी लवन के द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने वाले के विरूद्व शराब कोचियों के ठिकानो पर लगातार दबिश देकर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में लवन पुलिस ने एक आरोपी के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ में रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया। लवन चौकी प्रभारी हितेश जंघेल ने बताया कि अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के ठिकानो पर लगातार छापेमारी कार्रवाई की जा रही है। जिसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है। मंगलवार को एक आबकारी एक्ट व 4 जुआ एक्ट पर कार्रवाई की गई है।
चौकी प्रभारी हितेश जंघेल ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर नकेल कसने को लेकर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में ग्राम जुड़ा का रहने वाला युवक राकेश बंजारे पिता बेदराम बंजारे उम्र 32 वर्ष के द्वारा पांच लीटर वाली पीला कलर की प्लास्टिक डिब्बा जिसमें 10 लीटर महुआ शराब भरा हुआ को जप्त किया गया। जप्त शराब की कीमत 2 हजार रूपये आंकी गई है। मुखबीर की सूचना पर पेट्रोलिंग टीम के द्वारा ग्राम जुड़ा के राकेश बंजारे के घर बाड़ी में दबिश देकर 10 लीटर महुआ शराब को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्व आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत कार्रवाई किया गया। उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी हितेश जंघेल, प्र0आर0 जशवंत सिंह ठाकुर, आर0 कमलेश बर्मन, राकेश पाटले का योगदान रहा।