
रायगढ़ :- प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने बिलासपुर में चंदा कर सड़क बनवाने की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कांग्रेस राज में चारों ओर विकास शून्य हो गया है l ग्राम पंचायतों में मूलभूत सुविधाओं से जुड़े काम नही हो रहे है l नगरीय क्षेत्रों में भी स्थिति यही है l बिलासपुर नगर निगम में चंदे से निर्मित सड़क का उदाहरण देते हुए ओपी चौधरी ने कहा सड़क निर्माण का काम सरकार है लेकिन अपने दायित्व से मुंह मोड़ने की वजह से आम जनता चंदा कर सड़क बनवाने के लिए विवश है l रायगढ़ जिले में भी सड़क की बदहाली किसी से नही छुपी l पिछले माह घरघोड़ा से रायगढ़ तक निकाली गई पदयात्रा का स्मरण भी उन्होंने कराया l चमचमाती सड़के विकास का आईना होती है l बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र में चंदा करके सड़क बनवाने जाने के मामले में ओपी ने प्रदेश सरकार की विकास की हालत पर तंज कसा है