
लैलूगा, आजादी के 75 वर्ष गांठ शुभ अवसर पर लोकप्रिय विधायक सिह सिदार ने सर्वप्रथम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लैलूंगा के प्रांगण में पहुंच कर वहां उपस्थित जनसमुदाय का अभिवादन करते हुए मंच पर आसीन ही है तत्पश्चात उन्होंने स्वतंत्रता के मधुर बेला में अमर शहीदों को याद करते हुए ध्वजारोहण किया और कहा कि यह आजादी हमें ऐसे ही बात नहीं हुई है इसके लिए हमें अमित कुर्बानी देनी पड़ी है तब जाकर आज हम लोग स्वतंत्र हैं और स्वतंत्र रहते हुए अपने संविधान के अनुरूप मिले अपने अधिकारों और कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं आज का दौर तो और भी विषम दौर है जिसका मुख्य कारण विश्व में फैली वैश्विक महामारी कोविड-19 हम सामना कर रहे हैं इसमें भी हम अन्य देशों के अलावा हमारी स्थिति संतोषजनक है और हमारे शासन प्रशासन का मकसद है कि हम इस पर पूर्ण विजय प्राप्त करें इस पर कार्य जारी है ऐसी किसी भी प्रकार की विषम परिस्थिति से निपटने को हमारी सरकार और हम पूरी तरह से मुस्तैद हैं ध्वजारोहण के पश्चात
अमर शहीदों का सम्मान किया
छत्तीसगढ़ के दो वीर शहीद जवानों के तैल चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें सलामी दी और कहा यह बहुत गौरव की बात है कि हमारे क्षेत्र के जवानों ने भी अपने प्रदेश की रक्षा में अपना बलिदान दिया है उनका बलिदान निरर्थक नहीं जाएगा यह सदैव हमारे स्वर में रहते हुए अमर रहेंगे
कार्यक्रम की अगली कड़ी में
वन अधिकार पट्टे का भी विचरण किया गया
वन अधिकार पत्र वितरण करते हुए विधायक ने कहा कि हमारी सरकार आदिवासियों की सरकार है पिछड़ों की सरकार है हम उनको उनका हक दिलाने में पूरी वफादारी से काम कर रहे हैं और पहले से आज आदिवासी भाइयों की स्थिति अच्छी है इसी तरह स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का सिलसिला चलता रहा उसी कड़ी में
महिला बाल विकास के द्वारा कुपोषित बच्चों के लिए पोषण आहार की टोकरी का वितरण के सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा कुपोषित बच्चों के लिए पोषण टोकरी की व्यवस्था की गई थी जिसे विधायक मैं अपने हाथों से बालिकाओं को पोषित किसकी टोकरी ओं को वेट किया विधायक जी के हाथों टोकरी मिलने से बालिकाओं में हर्ष व्याप्त था अंतिम चरण में कोरोना की लड़ाई में जिन स्वास्थ्य कर्मियों ने उत्कृष्ट कार्य किया उन्हें भी सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और सभी विभागों में वर्ष भर जो पूरी लिस्ट था और लगन से अपने विभागों के कार्यों को पूरी तत्परता के साथ करते हुए जनता को लाभान्वित किया उन्हें भी प्रशस्ति पत्र देकर क्षेत्रीय विधायक ने सम्मानित किया इसके पश्चात विद्यायक चक्रधर सिंह सिदार ने अपने जनसपंर्क राशि से ब्लाक के अनुसूचित समाज के लिए एक लाख रुपए का चेक और राउत समाज को पचास हजार का चेक भी दिया इसके उपरांत अमर शहीदों को याद करते हुए वहां उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की इस अवसर पर जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती किरण पैंकरा,नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती मंजू मित्तल,उपाध्यक्ष लखन सारथी,उपाध्यक्ष रविन्द्र पाल ध्रुवे,ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष ठण्डाराम बेहरा,भाजपा मंडल के अध्यक्ष रमेश पटनायक,जनपद सदस्य श्रीमती दशमती पैंकरा, शाला विकास समिति के अध्यक्ष मदन मित्तल,श्रीमती गीता पैंकरा,पार्षद बाबूलाल बंजारे,आदित्य बाजपेयी,मोहन भगत,प्रेम गुप्ता,कृष्णा जयसवाल, सत्यवान साव,ज्योति मिंज,सरिता पटेल,कांग्रेस सदस्य सतीस शुक्ला, दिबन्धु पटेल,मनोज जायसवाल,वीरेंद्र साह,प्रमोद प्रधान, विनय जायसवाल,आईटी सेल के अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर,पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष शंकर यादव, ममता साहू,खगेस प्रधान,रुकराम सिदार,राजेन्द्र वैष्णव,मनोज कन्हा मित्तल, विक्की शर्मा,विकाश आलोक गोयल, आकृति सारथी समेत समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी समस्त राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।




